अगलगी में 04 लाख की संपत्ति जल कर राख प्रतिनिधि, पूर्णियामरंगा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर स्थित पांच घरों में लगी आग से लगभग 04 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि घर वाले घर के अंदर से एक भी सामान निकाल नहीं पाये. अगलगी की घटना शॉट सर्किट के कारण घटी बतायी जा रही है. पीडि़त घर वालों में दिनेश शर्मा, उमेश शर्मा, ललन शर्मा, लड्डू शर्मा एवं सिकंदर शर्मा हैं. सभी पीडि़त पेशे से बढ़ई का काम करते हैं और अपने-अपने परिवार के साथ फूस व टीना का घर बना कर रह रहे थे. मौके पर अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंच कर आग को बुझाया, परंतु तब तक सब कुछ जल चुका था. अगलगी की घटना अपराह्न 10:30 बजे की है, जब घर पर कोई पुरुष मौजूद नहीं था. बच्चे भी स्कूल गये हुए थे. पीडि़त लोगों ने बताया कि केवल शरीर में पहना कपड़ा ही बचा है, जबकि घर के अंदर रखा सभी सामान जल गया. घटना की सूचना पर पूर्व प्रखंड के बीडीओ राजकुमार प्रभाकर एवं मरंगा पुलिस पहुंची और पीडि़त लोगों से मिल कर सरकारी अनुदान देने का भरोसा दिलाया. फोटो:- 28 पूर्णिया 19 एवं 20 परिचय:- 19- आग में जल कर राख हुए घर के सामान 20- घटना में हुई क्षति की जानकारी लेते अधिकारी
BREAKING NEWS
अगलगी में 04 लाख की संपत्ति जल कर राख
अगलगी में 04 लाख की संपत्ति जल कर राख प्रतिनिधि, पूर्णियामरंगा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर स्थित पांच घरों में लगी आग से लगभग 04 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि घर वाले घर के अंदर से एक भी सामान निकाल नहीं पाये. अगलगी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement