पूर्णिया : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीबीएसइ हेरिटेज इंडिया क्विज प्रतियोगिता की राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए परोरा स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय के बच्चों का चयन किया गया है.विद्यालय के 10 वीं कक्षा के छात्र शुभम, रूपेश व विश्वजीत आनंद ने क्षेत्रीय (बिहार-झारखंड) प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान पक्का किया है.यह प्रतियोगिता गत 20 नवंबर को पटना के वाल्ड्वीन एकेडमी में आयोजित थी.
प्रतियोगिता के प्रथम दो चरण में सूबे के सभी स्कूलों से आये छात्रों को पछाड़ते हुए विद्यालय के छात्र प्रथम स्थान पर रहे.जबकि अंतिम राउंड में छात्रों को थोरी निराशा हाथ लगी और वे दूसरे स्थान पर खिसक गये.सिटी राउंड में विद्या विहार 120 अंकों के साथ शीर्ष पर तथा 80 अंकों के साथ डीपीएस पटना दूसरे स्थान पर था.रिजनल राउंड में डीएवी बरियातू (रांची) 90 अंकों के साथ पहले, विद्या विहार पूर्णिया 80 अंकों के साथ दूसरे तथा डीपीएस पटना 60 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में खुशी का माहौल है.राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिसंबर माह में दिल्ली में आयोजित होगा, जिसका दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी होना है.
विद्यालय के सचिव रमेश चंद्र मिश्र, सह प्रबंधक राजेश चंद्र मिश्र, निदेशक केएन वासुदेवन, सह निदेशक आरके पाल तथा प्राचार्य निशिकांत दास गुरु ने छात्रों सहित समन्वयक निखिल की सराहना की.साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की कामना की.फोटो : 28 पूर्णिया 12परिचय : राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनीत छात्र.