715 छात्रों को तालीम दे रहे तीन शिक्षक
अमौर : मध्य विद्यालय मैत्रा कन्या में तीन शिक्षकों के भरोसे नामांकित 715 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई संचालित हो रही है. 13 कमरे से सुसज्जित विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण एक ही कमरे में एक से अधिक वर्गों के छात्र-छात्राओं को एक साथ पढ़ाने की मजबूरी हमेशा बनी रहती है. सुव्यवस्थित शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद भी शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है.
प्रधानाध्यापक हमीद रजा ने बताया कि विशेष परिस्थिति अथवा एक या दो शिक्षकों के अवकाश में रहने की स्थिति में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती है, एक ही कमरे में एक से अधिक वर्गों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से संभव नहीं हो पाता है.
विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों में प्रधानाध्यापक हमीद रजा के अलावा खालीद रजा एवं शिक्षिका भावना कुमारी शामिल है. ग्रामीण मनोज कुमार, धीरेंद्र साह, सुरेश साह, शमीम अख्तर एवं मो शैनुल ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को नहीं मिल पा रही है.
ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से अविलंब विद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन की मांग किया है. फोटो:- 28 पूर्णिया 1परिचय:- मध्य विद्यालय मैत्रा कन्या.