पूर्णिया : गुरुद्वारा में आयोजित गुरूनानक देव का तीन दिवसीय प्रकाश पर्व बुधवार की दोपहर गुरु के लंगर आयोजन के उपरांत समापन हुआ. गुरुनानक देव के 547वें जन्म दिवस को लेकर स्थानीय गुरुद्वारा में सोमवार से अखंड पाठ का आयोजन किया गया था. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद दिल्ली से आये ज्ञानी हरनाम सिंह के द्वारा कीर्तन एवं गायन हुआ.
मुख्य ग्रंथी ज्ञानी लक्ष्मण सिंह बेदी ने गुरूनानक के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित सिख भक्तों को उनके सिद्धांतों पर चलने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गुरुनानक की वाणी अत्यंत उपयोगी है. प्रवचन के उपरांत गुरुद्वारा परिसर में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सिख समुदाय के अलावा सैकड़ों अन्य समुदाय के लोग शामिल हुए.
इस तीन दिवसीय प्रकाश पर्व में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार प्रीतफल सिंह, सचिव सरदार हरविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार तरणजीत सिंह सहित सरदार राजा सिंह, सरदार उपेंद्र सिंह, संजीत सिंह, रंजीत सिंह, दलजीत सिंह आदि ने सराहनीय सहयोग दिया. फोटो:- 25 पूर्णिया 20 से 22परिचय:- 20- प्रवचन करते ग्रंथी21- उपस्थित श्रद्धालु22- लंगर में शामिल लोग