31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से बिहार मुक्त वद्यिालयी शक्षिण परीक्षा

एक से बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा प्रतिनिधि, पूर्णिया बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की द्वितीय परीक्षा दिनांक एक से 24 दिसंबर के बीच आयोजित होगी. परीक्षा में इंटर व मैट्रिक के कुल 447 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा जिला स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर दोपहर 12:15 से 03:30 बजे के बीच आयोजित होंगे.परीक्षा […]

एक से बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा प्रतिनिधि, पूर्णिया बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की द्वितीय परीक्षा दिनांक एक से 24 दिसंबर के बीच आयोजित होगी. परीक्षा में इंटर व मैट्रिक के कुल 447 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा जिला स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर दोपहर 12:15 से 03:30 बजे के बीच आयोजित होंगे.परीक्षा को लेकर सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी निर्गत कर दिया गया है.फिलहाल मंगलवार से इसकी प्रैक्टिकल परीक्षा आरंभ हुई है, जो 28 नवंबर तक आयोजित होगी.परीक्षा का कार्यक्रमतिथि – माध्यमिक – उच्च माध्यमिक01/12 – विज्ञान – हिंदी02/12 – सामाजिक विज्ञान – अंग्रेजी03/12 – हिंदी – भौतिक विज्ञान, शिक्षा शास्त्र07/12 – अंग्रेजी – इतिहास08/12 – गणित – जीवविज्ञान, दर्शन शास्त्र, लेखा शास्त्र09/12 – संस्कृत – गणित10/12 – गृह विज्ञान – रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र11/12 – योग एवं शारीरिक शिक्षा – गृह विज्ञान12/12 – चित्रकला – भूगोल14/12 – व्यवसाय अध्ययन – मनोविज्ञान15/12 – उर्दू, मैथिली, बंगला – अर्थशास्त्र16/12 – भारतीय संस्कृति एवं विरासत – राजनीतिक विज्ञान17/12 – बेसिक कंप्यूटर – संगीत18/12 – भोजपुरी, अरबी, फारसी – योग एवं शारीरिक शिक्षा19/12 – ़ – व्यवसाय अध्ययन21/12 – ़ – बंगला, अरबी, मगही, मैथिली22/12 – ़ – चित्रकला23/12 – ़ – संस्कृत, उर्दू, भोजपुरी24/12 – ़ -कंप्यूटर विज्ञान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें