31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग मंडी में आय कर का छापा

* पटना व भागलपुर आयकर विभाग की टीम कई जत्थों में कर रही जांचगुलाबबाग : व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग के तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग के पटना और भागलपुर की टीम ने छापेमारी की. तीन प्रतिष्ठानों सहित उसके कई गोदामों की जांच जारी है. आर्थिक मंडी के नाम से मशहूर व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग के बाजार समिति […]

* पटना व भागलपुर आयकर विभाग की टीम कई जत्थों में कर रही जांच
गुलाबबाग : व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग के तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग के पटना और भागलपुर की टीम ने छापेमारी की. तीन प्रतिष्ठानों सहित उसके कई गोदामों की जांच जारी है.

आर्थिक मंडी के नाम से मशहूर व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग के बाजार समिति प्रांगण में अवस्थित तीन प्रतिष्ठान राजेश भंडार, राजा भंडार, रीतेश भंडार सहित उसके कई गोदामों में छापेमारी कर जांच शुरू कर दी गयी है.

छापेमारी में पटना और भागलपुर के आयकर विभाग की टीम कई जत्थे में गोदामों की जांच करने में जुटी थी वहीं स्थानीय आयकर विभाग की टीम भी अपनी भूमिका में लगी थी. आयकर विभाग की इस छापेमारी से व्यावसायिक मंडी में कई प्रतिष्ठान बंद रहे बल्कि टैक्स क्वालिंग करने वाले कारोबारी मंडी से गायब दिखे. साथ ही मंडी का दिन होते हुए भी व्यावसायिक मंडी में चहल-पहल नदारद था. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

जानकारी के अनुसार राजेश भंडार के मालिक अमोलक संचेती के तीन प्रतिष्ठानों के साथ कई गोदामों तथा घर पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी कर पुलिस के पहरे में जांच जारी रखी है. अमोलक संचेती, सौरभ कुमार के साथ उनके सहयोगियों को भी विभाग की टीम पूछताछ करने में लगी है.

बताया जाता है कि इन तीनों प्रतिष्ठानों के साथ इनके घर और गोदामों में कई ब्रांड के तेल चना दाल सहित कई सामानों का स्टॉक हैं, जिसकी गिनती लगातार जारी है. जांच समाचार प्रेषण तक जारी थी, बल्कि रात भर चलने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि इस मामले की जानकारी आयकर अधिकारियों से मांगने पर उन्होंने वरीय पदाधिकारी के निर्देश तथा जांच पूरी होने पर ही कुछ बताने की बात कह कुछ बताने से इनकार कर दिया.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार जांच टीम में आयकर विभाग के डीडीआइटी मनीष कुमार झा, इंस्पेक्टर कुमार रविशंकर, इंस्पेक्टर प्रसन्न कुमार झा, प्रकाश मिश्र एवं आयकर विंग के दर्जन भर अधिकारी मौजूद थे बल्कि आयकर विभाग द्वारा महिला पुलिस कर्मी को भी जांच के दरम्यान ड्यूटी पर लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें