31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र नहीं हुआ वेतन भुगतान, तो होगा आंदोलन

शीघ्र नहीं हुआ वेतन भुगतान, तो होगा आंदोलन बनमनखी. मध्य विद्यालय बनमनखी के सभागार में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान सेवा पुस्तिका संधारण, वेतन भुगतान व अंतर वेतन भुगतान के अलावा अन्य वेतन संबंधी विलंब व विभागीय […]

शीघ्र नहीं हुआ वेतन भुगतान, तो होगा आंदोलन बनमनखी. मध्य विद्यालय बनमनखी के सभागार में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान सेवा पुस्तिका संधारण, वेतन भुगतान व अंतर वेतन भुगतान के अलावा अन्य वेतन संबंधी विलंब व विभागीय लापरवाही पर चर्चा की गयी.अध्यक्ष श्री आर्य ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के महज 45 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन भुगतान किया गया है.जबकि विभाग द्वारा दुर्गापूजा के पूर्व ही सितंबर माह तक का वेतन भुगतान करने का आदेश दिया गया था.श्री आर्य ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में पदस्थापित लिपिक पर कार्य में शिथिलता व मनमानी का आरोप लगाया.कहा कि शीघ्र ही वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा.मौके पर प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला, रवि कुमार, रहमत अली, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रीना कुमारी, मेहंदी हसन, मिथिलेश मिलन, सुनीता कुमारी, हर्षवर्धन राय, राजीव कुमार, अनिल कुमार रजक, सुभित लाल ऋषिदेव, चंद्रशेखर प्रसाद मंडल, सुभाष कुमार पासवान, सचिंद्र सिंह, रोकैया खातून, मदन पासवान, तौसिफ आलम, अरुण कुमार यादव, पंकज कुमार, चंद्रशेखर यादव, सतीश कुमार, सुशांत कुमार, मो इकबाल आदि मौजूद थे.फोटो: 22 पूर्णिया 14परिचय: बैठक में उपस्थित शिक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें