31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी बम व दो लोडेड पस्टिल के साथ चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

देसी बम व दो लोडेड पिस्टल के साथ चार शातिर अपराधी गिरफ्तार पूर्णिया. डगरूआ थाना क्षेत्र के गोसाईपुर विशरूपा के तीनमोहनी के निकट दो बाइक पर चार संदिग्ध लोगों को देखा गया, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों से चार देसी बम सहित दो लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. सभी […]

देसी बम व दो लोडेड पिस्टल के साथ चार शातिर अपराधी गिरफ्तार पूर्णिया. डगरूआ थाना क्षेत्र के गोसाईपुर विशरूपा के तीनमोहनी के निकट दो बाइक पर चार संदिग्ध लोगों को देखा गया, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों से चार देसी बम सहित दो लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. सभी अंतरराज्यीय अपराधी हैं. पूर्णिया में ये सभी किसी मखाना व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों में डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी का देवन साह उर्फ देव नारायण साह, रामपुर का मो सुलतान, नरगदा का अशराफुल आलम और कटिहार टाउन थाना का संजीत राम है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डगरूआ एसएचओ मनीष कुमार सदल-बल सभी अपराधियों को मौके पर दबोच लिया. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. पश्चिम बंगाल, कटिहार एवं किशनगंज जिले में लूट, डकैती व हत्या की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूर्णिया में इन अपराधियों ने पहली बार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी, परंतु पुलिस की तत्परता से संभावित घटना होने से बच गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों से दो बाइक भी जब्त किया गया है. अपराधकर्मी संजीत राम एवं देवन साह लगभग दो दशक से आपराधिक घटनाओं में सक्रिय रहा है. संजीत राम के विरुद्ध कटिहार जिले के थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध डगरूआ थाना में कांड संख्या 245/15 के अंतर्गत धारा 399/402 भादवि एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एंड 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अलावा अनि ओम प्रकाश तिवारी, हवलदार लक्ष्मी उरांव, सिपाही चंदेश्वर राम, गोपाल प्रसाद, चौकीदार दिलीप कुमार यादव, अनिल कुमार, राम प्रसाद राम और चंदन कुमार शामिल हैं. फोटो:- 21 पूर्णिया 20 एवं 22परिचय:- 20- गिरफ्तार अपराधियों के साथ निशांत कुमार तिवारी21- बरामद पिस्टल व गोली 22- बाल्टी के अंदर पानी में रखा चार देसी बम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें