31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो ट्रांजिट टीम में तैनात होंगे होमगार्ड जवान

पूर्णिया : रविवार से आरंभ होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान अभियान में ट्रांजिट टीम को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए होमगार्ड जवानों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया […]

पूर्णिया : रविवार से आरंभ होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में हुई.

बैठक के दौरान अभियान में ट्रांजिट टीम को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए होमगार्ड जवानों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया.डीएम ने इस बाबत सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश जारी करने का निर्देश दिया.

उन्होंने पोलियो अभियान से संबंधित प्रचार सामग्रियों को निर्धारित स्थलों पर लगाने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सीडीपीओ को निर्देश दिया.साथ ही उन्हें व सभी बीडीओ को अभियान के दौरान नियमित भ्रमण का आदेश दिया.इन्हें संध्याकालीन ब्रीफींग में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने सभी प्रखंड में अभियान का उद्घाटन समारोह आयोजित करने तथा अधिकारियों को उसमें शामिल होने का निर्देश दिया गया.साथ ही सभी एसडीएम को निकटतम प्रखंड में आयोजित समारोह में शामिल होने को कहा गया.बताया गया कि गत जून माह में चलाये गये अभियान में जिला में 2.2 प्रतिशत फॉल्स पी दर्ज किया गया था.

डीएम श्री मुरूगन ने इसमें कमी लाने का निर्देश दिया.बताया कि प्रतिदिन संध्या 08 बजे अभियान की समीक्षा की जायेगी. बैठक के दौरान नियमित प्रतिरक्षण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रखंडों द्वारा साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला नहीं भेजा जा रहा है.

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ससमय प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.साथ ही बीकोठी, अमौर एवं कसबा के पीएचसी प्रबंधक द्वारा गत माह में एक भी नियमित प्रतिरक्षण सत्र का अनुश्रवण नहीं किये जाने के कारण स्पष्टीकरण पूछने तथा मानदेय में 05 प्रतिशत की कटौती का निर्देश दिया. डीएम ने सभी आशा के प्रोत्साहन राशि का अद्यतन भुगतान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने जिला में पदस्थापित सभी चिकित्सक व एएनएम का विवरण जिला के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया.साथ ही उन्हें अपने स्तर से नियमित तौर पर समीक्षात्मक बैठक का भी आदेश दिया गया.मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, सिविल सर्जन डा एमएम वसीम, आइसीडीएस डीपीओ नंद किशोर साह आदि मौजूद थे.फोटो : 20 पूर्णिया 25परिचय : बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें