31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का आगाज, आज खरना

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का आगाज, आज खरना पूर्णिया : छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया, जो बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा. महापर्व छठ के पहले दिन के अनुष्ठान में रविवार को नहाय-खाय, सोमवार को खरना, मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को […]

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का आगाज, आज खरना

पूर्णिया : छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया, जो बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा. महापर्व छठ के पहले दिन के अनुष्ठान में रविवार को नहाय-खाय, सोमवार को खरना, मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य पड़ेगा.

छठ व्रती महिलाओं की भीड़ शनिवार और रविवार दोनों दिन सौरा नदी के साथ-साथ अन्य नदी,तालाब और पोखर में स्नान करने को लेकर लगी रही. जिसके बाद अरवा चावल का भात, चना का दाल और कद्दू का सब्जी ग्रहण कर चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत छठ व्रती महिलाओं ने किया. सोमवार को खरना होगा जिसमें व्रती द्वारा अरवा चावल का खीर, पूरी और मिठाई का प्रसाद चढ़ाया जाता है.

व्रतियों द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के बाद इसका वितरण परिवार के सदस्यों समेत अन्य लोगों के बीच किया जाता है. खरना संपन्न होने के साथ ही व्रतियों का 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. जो उदीयमान भगवान भास्कर अर्घ्य के बाद समाप्त होता है. महापर्व को लेकर जिला प्रशासन, विद्युत विभाग, नगर निगम सहित कई समाज सेवी संस्थाओं द्वारा अलग-अलग व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी महापर्व को लेकर चौकस दिख रहा है.

बाजार में खरीदारों की रही भीड़ नहाय-खाय को लेकर शनिवार एवं रविवार को भी बाजार में कद्दू की जमकर खरीदारी हुई. शहर के मधुबनी बाजार, भट्ठा बाजार, आरएनसाव चौक, पोलिटेकनिक, लाइन बाजार, खुश्कीबाग समेत अन्य जगहों पर कद्दू की जमकर बिक्री हुई. छठ महापर्व को लेकर शहर के अधिकांश जगहों पर पूजा के सामान की बिक्री शुरू हो गयी है.

इसमें डाला पर चढ़ाये जाने वाले समान नारियल, टाब, ईख, केला, सेब नारंगी की बिक्री जोरों पर है. वहीं सूप और डाला और दौरा भी लोग खरीद रहे हैं. वहीं डाली पर चढ़ाये जाने वाले आदी, हरदी, शकरकंद, पानी फल सिंघारा आदि की बाजार में खूब बिक्री रही. फोटो:- 15 पूर्णिया 06परिचय:- छठ को लेकर बाजार में सजी दुकान रविवार को भी सौरा नदी में हुआ स्नानरविवार को भी सौरा नदी घाट पर छठ व्रती महिलाओं की भीड़ नदी स्नान के लिए उमड़ पड़ी.

सुबह से ही सौरा नदी घाट पर नदी स्नान करनेवाले व्रती महिलाओं की लंबी कतार नदी घाट से लेकर पूर्णिया सिटी के चांदनी चौक तक लगा रहा. सौरा नदी घाट पर शनिवार और रविवार को भी मेले सा नजारा बना रहा. हालांकि रविवार को व्रती महिलाओं की भीड़ दोपहर के पहले ही खत्म हो चुकी थी. वहीं छठ पर्व के सामानों की खरीदारी को लेकर बाजारों में रविवार को भी भीड़ जमी रही.

स्नान करते छठ व्रती खरना आज छठ व्रती महिलाएं आज गुड़ और अरवा चावल का खीर तथा पुड़ी, केला के साथ पहले पूजन फिर खरना कर दो दिनों के निर्जला उपवास पर चली जायेगी. खरना को लेकर रविवार को ही देर शाम छठ व्रती महिलाओं ने पुड़ी तैयारी कर ली थी. आम की लकड़ी, मिट्टी का चूल्हा और गुड़ की बिक्री को लेकर रविवार को भी बाजार में भीड़ देखी गयी.

वहीं खरना में बनने वाले प्रसाद एवं महापर्व में प्रयुक्त पूजन सामग्री को लेकर घरों में पूरी तरह पवित्रता का ख्याल रखा जा रहा है. -कहीं प्रशासन का है जोर तो कहीं खुद बना रहे हैं घाटछठ पर्व को लेकर अब घाट की तरफ सबकी नजरें टिकी हुई है.

शहर से लेकर गांवों तक नदी, नहर और पोखर की सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम तथा स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इंतजाम किये जा रहे हैं. शहर के पक्की तालाब छठ पोखर में नगर निगम ने सफाई की व्यवस्था पूरी कर ली है. वहीं कला भवन स्थित छठ पोखर में सफाई के बाद पंपिंग सेट से पानी भरने का कार्य जारी है.

गुलाबबाग स्थित गुलावेश्वर शिव मंदिर छठ पोखर भी निगम तथा स्थानीय मंदिर कमेटी के द्वारा व्रतियों के लिए तैयार कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ दमका नहर स्थित छठ घाट पर अब तक नगर निगम की निगाहें नहीं पड़ी है. अलबत्ता स्थानीय लोग व भाई ग्रुप द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा है.

यहां भाई ग्रुप ही करता है व्यवस्था तकरीबन दस वर्षों से दमका नहर स्थित छठ घाट पर समाजसेवी संस्था भाई ग्रुप ही सफाई से लेकर बिजली और पानी की व्यवस्था करता है.

छठ पर्व जैसे महापर्व पर जहां अन्य छठ घाटों पर प्रशासन की पैनी नजर रहती है वहीं दमका नहर स्थित छठ घाट हमेशा से उपेक्षित रहा है. हालात यह है कि अब तक इस घाट पर न तो सफाई हो सकी है न ही नहर में पानी है.सूखे नहर में आयेगी पानी, संशय में है व्रती महापर्व को अब महज दो दिन है, लेकिन नहर सूखा पड़ा है. अलबत्ता पानी में खड़ा होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित करने वाले व्रती संशय में है.

हालांकि इस वर्ष भी भाई ग्रुप ने नहर की सफाई से लेकर पंपिंग सेट से पानी भरने को लेकर तैयारी कर ली है. देखना यह है कि शहरों में सिंचाई विभाग पानी छोड़ता है या फिर पंपिंग सेट के सहारे ही छठ का समापन होता है. पूर्णिया 08 से 14,20परिचय:- 08- कला भवन स्थित छठ घाट 09- दमका स्थित नहर घाट पर न पानी,

न सफाई की व्यवस्था10- गुलावेश्वर शिव मंदिर पोखर घाट11- पक्की तालाब छठ घाट 12-बाजार में सजा ईख व केला 13-दउरा व सूप खरीद कर ले जाते श्रद्धालु 14-पूजा सामग्री खरीदते श्रद्धालु 20-पूजा के लिए साड़ी की खरीदारी करती महिला -नजदीक आया पर्व तो, सामानों के दाम हुए तेज जैसे-जैसे महापर्व नजदीक आ रहा है, सामान की कीमत आसमान छूने लगी है. पूर्व के दो-तीन दिनों में छठ पर्व पर बिकने वाले सामानों के दाम में रविवार को अचानक तेजी आ गयी.

हालांकि फलों एवं अन्य सामानों के थोक बाजार खुश्कीबाग में सामानों के दाम थोड़ा राहत दे रहा है, लेकिन भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार, आरएनसाह चौक, पॉलिटेक्निक, गुलाबबाग सहित अन्य छोटे बाजारों में छठ पर्व के सामानों के तेवर तीखे गये हैं. पानी फल सिंघाड़ा, सुथनी, ईख, शकरकंद, मिश्री फल, हल्दी और अदरक के दाम में तेजी से खरीदार सकते में है.

रविवार का बाजार( खुदरा)सुथनी- 80 रुपये किलोसिंघाड़ा- 80 रुपये किलोईख- 15 रुपये पीसशकरकंद- 80 रुपये किलोमिश्री फल- 45 रुपये किलोहल्दी- 05 रुपये पीसअदरक- 05 रुपये पीसमूली- 30 रुपये किलोदौरा- 150 रुपये पीससूप- 120 रुपये जोड़ासंतरा- 60 रुपये किलोसेब- 80 रुपये किलो -छठ को लेकर विद्युत विभाग तैयार छठ पर्व को ले कर विद्युत विभाग ने 22 घंटे बिजली मुहैया कराने को ले कर कमर कस ली है.

किसी भी तरह की परेशानी से निपटने के लिए सभी बिजली कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि महापर्व को लेकर कई छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है. वहीं छठ पर्व पर पूरे शहर एवं गांवों में भी निर्बाध बिजली मुहैया कराने को ले कर विभाग कटिबद्ध है.छठ पर्व को ले कर स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैदछठ पर्व को ले कर स्वास्थ्य विभाग ने छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ एएनएम एवं पारा मेडिकल कर्मियों को तैनात किया है.

ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल एवं नजदीकी पीएचसी लाया जा सके.सिविल सर्जन डॉ एमएम वसीम ने पीएचसी के सभी प्रभारियों को हर हाल में मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया है.इस दौरान कोई भी कर्मी ड्यूटी से गायब पाये जायेंगे तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.डॉ वसीम ने बताया कि छठ के मौके पर ओपीडी भी आम दिनों की भांति जारी रहेगा.साथ ही हर आपात स्थिति से निपटने हेतु आपातकालीन सेवा में डॉक्टरों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.————————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें