21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धापूर्वक चल रही है छठ की तैयारी

श्रद्धापूर्वक चल रही है छठ की तैयारी श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छठ पर्व की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शनिवार को व्रती महिलाएं गंगा स्नान के लिए मनिहारी और काढ़ा गोला के लिए प्रस्थान की. व्रती महिलाएं वाहनों पर सवार गीत गाती और पूरी आस्था के साथ झुमती गंगा मैया का गुनगान कर […]

श्रद्धापूर्वक चल रही है छठ की तैयारी श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छठ पर्व की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शनिवार को व्रती महिलाएं गंगा स्नान के लिए मनिहारी और काढ़ा गोला के लिए प्रस्थान की. व्रती महिलाएं वाहनों पर सवार गीत गाती और पूरी आस्था के साथ झुमती गंगा मैया का गुनगान कर अपनी भावनाओं का इजहार कर रही थी. व्रती पूनम देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता रानी, आशा देवी, मीना कुमारी, भागवती देवी, लक्ष्मी देवी, रानी देवी आदि ने बताया कि यह आस्था का पर्व है और पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है. जानकारी अनुसार छठ के लिए काली धार, कारी कोसी, चुरकुटी धार, खरकट्टा धार, खाता धार, गढ़िया पोखर, घोघा धार, श्रीनगर पुराना पोखर, थाना पोखर, ऐमा घाट नदी, तारा नगर पोखर, जगैली पोखर, पटना रहिका नदी, राजा पोखर, बालुघाट घाट फरयानी, सिंघिया पोखर, चनका पोखर, सौरा नदी आदि के अलावा निजी एवं सरकारी स्थलों का साफ-सफाई का काम चल रहा है. पर्व को लेकर बाजार में खरीदारी भी आरंभ हो चुकी है. व्रतियों के अनुसार जो व्रती सूर्य भगवान की पूजा जितनी आस्था के साथ करती है, सूर्य भगवान भी उसी तरह मनोकामना को पूरी करते हैं. फोटो:- 14 पूर्णिया 27परिचय:- जगैली में छठ के लिए तैयार पोखर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें