27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगहा में 75 वर्षों से होती रही है मां काली की पूजा

खगहा में 75 वर्षों से होती रही है मां काली की पूजा मीरगंज : जगत जननी मां काली की पूजा थाना क्षेत्र में चार अलग-अलग जगहों पर धूमधाम से की जा रही है. सार्वजनिक काली मंदिर खगहा, सार्वजनिक काली मंदिर दमैली, डुमरिया काली मंदिर में वर्षों से पूजा-अर्चना एवं मेला का आयोजन होता रहा है. […]

खगहा में 75 वर्षों से होती रही है मां काली की पूजा

मीरगंज : जगत जननी मां काली की पूजा थाना क्षेत्र में चार अलग-अलग जगहों पर धूमधाम से की जा रही है. सार्वजनिक काली मंदिर खगहा, सार्वजनिक काली मंदिर दमैली, डुमरिया काली मंदिर में वर्षों से पूजा-अर्चना एवं मेला का आयोजन होता रहा है. इस बार सवैया में मां काली की पत्थर की प्रतिमा बना कर मेला का आयोजन किया जा रहा है.

ज्ञात हो काली मंदिर दमेली में मंदिर निर्माण के समय से बलि प्रथा होती रही है एवं मेला का आयोजन होता रहा है. वहीं खगहा में 75 वर्षों से मां का प्रतिमा बना कर पूजा अर्चना होती रही है. ज्ञात हो सभी पूजा स्थलों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रोग्राम रखा गया है.

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद द्वारा सभी मेला स्थलों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. मेला की व्यवस्था में रौशन कुमार, राजन कुमार, गौतम कुमार, गुलशन कुमार, पवन चौधरी, गुंजेश चौधरी एवं प्रमोद चौधरी, संतोष चौधरी का सराहनीय योगदान रहा.

धमदाहा प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पूजा स्थलों पर मां काली की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से संपन्न हो गया. धमदाहा मध्य के पूजा स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्ति जागरण भी आयोजित की गयी.

मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष शंभुनाथ झा, किशोर नाट्यकला परिषद के अध्यक्ष संजय झा एवं ग्रामीणों के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया.

पूजा कमेटी के सदस्यों में आरती नाथ ठाकुर, गिरजानंद झा, बेचन ठाकुर, अमरकांत ठाकुर, बुद्धिनाथ झा, प्रो मधुवंश झा, हरिवंश झा, राघवेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल थे. फोटो: 13 पूर्णिया 23परिचय: मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें