पापा लेचल स्कूल, मैं फर्स्ट करूंगी पूर्णिया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोमवार को जिला स्कूल के सभागार में प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव आयोजित हुआ जिसमें ली एकेडमी फारबिसगंज का नाटक तथा नृत्य विधा में दबदबा रहा. जबकि संगीत में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया तथा उर्स लाइन गर्ल्स कॉन्वेंट पूर्णिया ने बाजी मारी. केडी गर्ल्स स्कूल कसबा की छात्राओं ने भी नाटक की प्रस्तुति की. नाटक का उद्देश्य बेटियों की सुरक्षा और उनके शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था. चयनित सभी चार अव्वल प्रतिभागी 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में शामिल होंगी. कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनैली की छात्राओं ने ‘ कैसे खेले जैबू सावन में कजरिया ‘ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वही भागवती गोयल उच्च विद्यालय फारबिसगंज, कन्हाई साह बालिका बालिका उच्च विद्यालय पूर्णिया की छात्राओं ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. संगीत एवं दृश्यकला विधा में गांधी उच्च विद्यालय कटिहार, उर्स लाइन गर्ल्स कॉन्वेंट पूर्णिया, उच्च विद्यालय गाछवाड़ा किशनगंज, ली एकेडमी फारबिसगंज, मुंशीलाल उच्च विद्यालय बस्तौल कटिहार तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया की छात्राओं ने हिस्सा लिया. गांधी उच्च विद्यालय कटिहार की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत ‘ पापा लेचल स्कूल, मैं फर्स्ट करूंगी. . . ‘ ने श्रोताओं का भावविभोर कर दिया. अन्य प्रस्तुतियों को भी दर्शकों की सराहना मिली. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डा प्रकाश चंद्र झा ने किया. उन्होंने समाज के निर्माण में बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही अभिभावकों से बेटियों को शिक्षित करने की अपील की. कार्यक्रम के निर्णायक पार्वती मंडल उच्च विद्यालय हरदा की प्राचार्य रीता सिन्हा, जिला स्कूल की हिंदी शिक्षिका नम्रता प्रसाद, उच्च विद्यालय रजीगंज के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र तथा जिला स्कूल के शिक्षक डा मिथिलेश राय थे. मौके पर अररिया के माध्यमिक डीपीओ मो आरीफ हुसैन, कटिहार डीपीओ राज कुमारी, आएमएसए के वरीय प्रेरक दीपक कुमार आदि मौजूद थे. फोटो : 9 पूर्णिया 27, 28, 29परिचय : 27 – कार्यक्रम का आनंद लेते अधिकारी व अन्य28 – नाटक का मंचन करते पूर्णिया की छात्राएं29 – नाटक प्रस्तुत करती फारबिसगंज की छात्राएं
BREAKING NEWS
पापा लेचल स्कूल, मैं फर्स्ट करूंगी
पापा लेचल स्कूल, मैं फर्स्ट करूंगी पूर्णिया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोमवार को जिला स्कूल के सभागार में प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव आयोजित हुआ जिसमें ली एकेडमी फारबिसगंज का नाटक तथा नृत्य विधा में दबदबा रहा. जबकि संगीत में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया तथा उर्स लाइन गर्ल्स कॉन्वेंट पूर्णिया ने बाजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement