21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष

प्रत्याशियों की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष पूर्णिया/ रानीपतरा प्रतिनिधि अनुसार पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक विजय खेमका ने क्षेत्र के गांव-गांव जाकर चुनाव में व्यापक समर्थन देने के लिए मतदाताओं से गले मिले और आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. नवनिर्वाचित विधायक विजय खेमका सिकंदरपुर, महेंद्रपुर, मदारपुर, उफरैल, गौरा, रंगेली हाट, […]

प्रत्याशियों की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष पूर्णिया/ रानीपतरा प्रतिनिधि अनुसार पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक विजय खेमका ने क्षेत्र के गांव-गांव जाकर चुनाव में व्यापक समर्थन देने के लिए मतदाताओं से गले मिले और आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. नवनिर्वाचित विधायक विजय खेमका सिकंदरपुर, महेंद्रपुर, मदारपुर, उफरैल, गौरा, रंगेली हाट, बरसौनी, मझेली, बेलौरी, वीरपुर, रानीपतरा, दिवानगंज, मरंगा, उफरैल, एवं हरदा सहित कई गांवों एवं कसबों में घर-घर जाकर व्यापक समर्थन देने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया और गले मिल कर उन्हें धन्यवाद दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अंगद मंडल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुकेश पाल, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी, मनोज साह, चंदन सिंह, मनिनचंद्र दास, उपेंद्र मेहता, डा राजेंद्र प्रसाद मेहता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं पूर्णिया के दो विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय राय ने सदर विधायक विजय खेमका तथा बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को बधाई दिया है. बिहार में महागंठबंधन के जीत एवं सरकार गठन के लिए मिले भारी बहुमत पर वार्ड पार्षद सरिता राय, जदयू नेता अजीत भगत, विनोद साह, मनोज ठाकुर ने बधाई दी है. नेताद्वय ने कहा है कि पूर्णिया के सात विधानसभा के पांच सीट पर महागंठबंधन की जीत एवं सरकार गठन के लिए मिले भारी बहुमत जन विश्वास की जीत है. फोटो: 9 पूर्णिया 2परिचय: विधायक विजय खेमका के साथ पार्टी कार्यकर्ता श्रीनगरत्रकसबा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अफाक आलम की जीत पर महा गंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर खुशी का इजहार किया और पटाखे भी छोड़े. हर्ष व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री शिवचरण मेहता, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार जायसवाल, आफताब आलम, मंजूर आलम, इमाम, अनवार आलम, सुधीर कुमार मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार शर्मा, डा ए नसर, प्रकाश, सदानंद सुमन, राजीव मेहता, प्रेम प्रकाश, रंजीत राना, विनोद मेहता, इस्लाम, विष्णुदेव महतो, राजीव रंजन, महबूब आलम, अकबर अली, अनुज कुमार, राणा, घोताई यादव, राणा यादव, राजेंद्र यादव, उमा मंडल, महफूज एवं मुखिया जैनुल सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. वहंी श्री आलम ने श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से मिल कर उन्हें धन्यवाद दिया. फोटो: 9 पूर्णिया 26केनगर प्रतिनिधि अनुसार जदयू की धमदाहा प्रत्याशी लेशी सिंह की जीत से प्रखंड के कार्यकताअरं में खुशी का माहौल है . प्रखंड मुख्यालय के समीप कार्यकताअरं ने एक दूसरे को गुलाल लगाये तथा जमकर पटाखे फोड़ेऔर मिठाईयां बांटी . कार्यकताअरं ने विजयी प्रत्याशी श्रीमती सिंह को जीत की बधाई दी है . बधाई देने वालों में बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार मेहता, भवेन्द्र महतो उर्फ बबलू, जुल्फिकार अली उर्फ भुटू, कादिर, विनय यादव एवं मंजर आलम उर्फ लड्डू आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार कसबा विधानसभा चुनाव से लगातार दूसरी बार विधायक बनने के बाद मो आफाक आलम और उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. क्षेत्र में विधायक मो आलम लोगों से मिलकर अभिवादन स्वीकार किया. जीत के बाद लोगों से मिलते हुये मो आलम ने कहा कि यह जीत किसी खास संप्रदाय की नहीं है, बल्कि यह जीत आम लोगों के भाईचारा का है. क्षेत्र में जो अधूरे विकास के काम है उसे पूरा करते हुये नए काम को किया जायेगा. क्षेत्र में विजयी जुलुस में समर्थकों द्वारा नीतीश-लालू-राहुल जिंदाबाद, आफाक आलम जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. जुलुस में कमलेश महतो, राकेश सिंह, शकील अंसारी, सुमित दुबे, राजू सिंह, मंजूर अहमद, सलमान, कसबा प्रमुख इरफान, सगीर अहमद, मो सईद आदि समर्थक मौजूद थे.अमौर प्रतिनिधि अनुसार अमौर विधानसभा क्षेत्र से महा गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जलील मस्तान की जीत पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. लोगों ने पटाखे छोड़ कर एवं मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. वर्ष 1995 से राजनीतिक जीवन प्रारंभ करने वाले हाजी जलील मस्तान पांचवीं बार अमौर विधान सभा क्षेत्र से विजय हासिल की है. उनकी जीत पर हर्ष व्यक्त करने वालों में इमामुद्दीन, ममनून, शमीम आलम, असलम, अनीश, मिंटू, कैशर रजा, दिलीप कर्मकार एवं तूफान आदि का नाम शामिल है. भवानीपुर प्रतिनिधि अनुसार रूपौली विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी बीमा भारती की जीत पर स्थानीय निवासियों ने उन्हें बधाई दी है. जदयू युवा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष शंकर शर्मा ने कहा है कि यह जीत महागंठबंधन के लालू प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेहनत और नीतियों से संभव हुआ है. राज्य में महागंठबंधन की सरकार बनने से समावेशी विकास होगा.बैसा प्रतिनिधि अनुसार अमौर विधानसभा क्षेत्र से गंठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस के जलील मस्तान के भारी मतों से जीत पर गंठबंधन के नेताओं ने आम मतदाताओं को बधाई दी है. बधाई देने वालों में कांग्रेस के बैसा प्रखंड अध्यक्ष सदरूल रहमान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष आरीफ अंसारी एवं पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद भगत, पूर्व मुखिया ममनुन अंसारी, कमरूल आलम, जुनेद आलम, नजीर आलम, सूरज कुमार साह, पूर्व प्रमुख जाहीद आलम, जावेद आलम एवं ध्रुव कुमार राय का नाम शामिल है. डगरूआ प्रतिनिधि अनुसार विधानसभा चुनाव में मिली छठी बार सफलता को लेकर विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने आम जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया है. श्री सुबहान ने अपने समर्थकों एवं आम जनता को आह्वान करते हुए कहा कि उनकी जीत बायसी की जनता की जीत है. नये सरकार के गठन होने के बाद क्षेत्र की आम समस्या पक्की सड़क, बिजली एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इसके साथ ही बायसी में स्वीकृत डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लायी जायेगी. मौके पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष जावेद इकबाल, शाहजाद आलम, अब्दुल रशीद सहित कई समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें