जिले के 21551 मतदाताओं ने नोटा को चुना विकल्प पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में जिले के 21551 मतदाताओं ने नोटा बटन को विकल्प के रूप में चयन किया. इन मतदाताओं ने जिले के विभिन्न विधान सभा चुनाव क्षेत्र मे मैदान में खड़े128 प्रत्याशियों को नापसंद कर नोटा बटन दबाया. दरअसल नोटा को भी मतदान की तरह अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम माना जाता है. इसे सेफ्टी वॉल्ब के रूप में भी देखा जाता है. इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है. लोगों ने अब वोट बहिष्कार की जगह नोटा का इस्तेमाल करना आरंभ कर दिया है, जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत माना जाता है. यहां-यहां हुआ नोटा का प्रयोगविस—-कुल मतदान—नोटासदर—-185677—–1109बनमनखी-162991—–1859कसबा—180420—–2058अमौर—-166144—–3106धमदाहा—182457—-5982रुपौली—-178853—-2277बायसी—-156160—-5160————————कुल—-1212702—21551————————क्या है नोटानोटा शब्द ‘नन ऑफ द एवभ’ का संक्षिप्त रुप है. जिसका अर्थ होता है, इनमें से कोई नहीं. चुनाव में मतदाताओं के लिए यह विकल्प उस स्थिति में प्रयोग करने के लिए दिया है,जब उसे कोई प्रत्याशी पसंद नहीं हो या फिर मतदाताओं की कसौटी पर खरे नहीं उतरते हों. मतदाताओं के लिए नोटा को विकल्प के रुप में वर्ष 2013 से लागू किया गया है. जिसका प्रथम प्रयोग लोकसभा चुनाव 2014 में किया गया. जम कर किया नोटा का प्रयोगसबसे अधिक नोटा का प्रयोग जिले के धमदाहा विधानसभा में हुआ. यहां 5982 लोगों ने मैदान में खड़े तमाम प्रत्याशियों को सिरे से खारिज किया. नोटा बटन का प्रयोग करने में दूसरे स्थान पर बायसी विधानसभा रहा. यहां के कुल 5160 लोगो ने नोटा बटन का प्रयोग किया. अमौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3106 लोगों ने नोटा बटन का प्रयोग कर तीसरा स्थान हासिल किया. अमूमन प्राय: सभी विधान सभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को लेकर मतदाताओं में आक्रोश रहा है. यही आक्रोश मतदान के समय नोटा के रुप में सामने आया है. जिले का बायसी, धमदाहा एवं अमौर विधानसभा क्षेत्र अब भी विकास की रोशनी से दूर है. ऐसे में नोटा का इस्तेमाल अविश्वास की अभिव्यक्ति ही माना जा सकता है. फोटो:- 09 पूर्णिया 04परिचय:- इवीएम मशीन
BREAKING NEWS
जिले के 21551 मतदाताओं ने नोटा को चुना विकल्प
जिले के 21551 मतदाताओं ने नोटा को चुना विकल्प पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में जिले के 21551 मतदाताओं ने नोटा बटन को विकल्प के रूप में चयन किया. इन मतदाताओं ने जिले के विभिन्न विधान सभा चुनाव क्षेत्र मे मैदान में खड़े128 प्रत्याशियों को नापसंद कर नोटा बटन दबाया. दरअसल नोटा को भी मतदान की तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement