जलालगढ़ : बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे 63 वर्षीय मोहन चौधरी का निधन शुक्रवार को हो गया. पिछले 46 वर्षों से मोहन चौधरी आरआरएस के स्वयंसेवक थे. बताया जाता है कि उन्होंने शुक्रवार की सुबह भी संघ द्वारा आयोजित शाखा में भाग लिया था. स्व चौधरी नेकदिल और मिलनसार प्रवृत्ति के थे.
इसी वजह से बच्चे और बूढ़े उन्हें मोहन जी कह कर पुकारते थे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह को घर में टीवी देख रहे थे. इसी दौरान हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया. मृत्यु की खबर सुन क्षेत्र के सैकड़ों लोग, बच्चे व स्वयंसेवक उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिये पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.