21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : लोग आते रहे वोट डालते रहे और कारवां बनता चला गया

पूर्णिया : लोग आते रहे वोट डालते रहे और कारवां बनता चला गया प्रशांत चौधरी/केशव कुमार/राजकुमारपूर्णिया. कोसी और सीमांचल की राजधानी के तौर पर जाना जाने वाला पूर्णिया लोकतंत्र के महापर्व में भी राजनीतिक केंद्र बिंदु बना रहा. गुरुवार को पूरे दिन मतदान के लिए बूथों पर लोगों का आना-जाना लगा रहा. वोटिंग के लिए […]

पूर्णिया : लोग आते रहे वोट डालते रहे और कारवां बनता चला गया प्रशांत चौधरी/केशव कुमार/राजकुमारपूर्णिया. कोसी और सीमांचल की राजधानी के तौर पर जाना जाने वाला पूर्णिया लोकतंत्र के महापर्व में भी राजनीतिक केंद्र बिंदु बना रहा. गुरुवार को पूरे दिन मतदान के लिए बूथों पर लोगों का आना-जाना लगा रहा.

वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर कभी भी अधिक भीड़ नहीं दिखी, लेकिन युवाओं का उत्साह चरम पर था. अधिकांश बूथों पर पहली बार वोट करने आये मतदाता टोलियों में पहुंचे. सुबह मतदान आरंभ होने के पूर्व ही मतदाताओं की काफी भीड़ जुटी थी. हालांकि दोपहर 10 बजे से 02 बजे के बीच वोटरों की तादाद में गिरावट देखी गयी.

विधानसभा क्षेत्र में कुल 67. 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुजुर्गों की तादाद भी अच्छी-खासी दिखी.वोट प्रतिशतविधानसभा 2015 – 67. 25विधानसभा 2010 – 60. 86लोकसभा 2014 – 63. 55-जज्बालक्ष्मी प्रसाद साह (80 वर्ष) देश की आजदी में हमारे महापुरुषों का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने हमारे हाथों में वोट की ताकत देकर हमारा महत्व निर्धारित किया है. शरीर से लाचार हूं, लेकिन जिम्मेदारी का निर्वाह करना है.

इसलिए पत्नी चंपा देवी (78 वर्ष) को भी साथ लाया हूं. (बूथ संख्या-90)–जुनूनमधु कुमारी (18 वर्ष) पहली बार मताधिकार के प्रयोग का मौका मिला. हर बार लगता था कि मैं भी अपने प्रतिनिधि के निर्धारण में सहभागी बनूं. वोट करने के बाद अलग ही अनुभूति हो रही है और इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. (बूथ संख्या – 66 )–झलकियांस्कूली छात्राओं ने भी किया योगदाननगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय उफरैल स्थित मतदान केंद्र संख्या 133 तथा 138 पर मतदाताओं के सहयोग में तत्पर दिखी. मतदान आरंभ होने से लेकर समापन तक छात्राएं यहां मतदाताओं की सेवा करती नजर आयी.

छात्राएं मतदाताओं को उनके बूथ से अवगत कराने में मदद कर रही थी. साथ ही प्यासे मतदाताओं को छात्राओं द्वारा पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा था. कई वोट से रह गये वंचितपूर्णिया कॉलेज स्थित मतदान केंद्र संख्या 39 में मतदान करने पहुंचे ओकारनाथ ठाकुर वोट करने पहुंचे. बताया गया कि उनका वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से गिर चुका है. गौरतलब है कि श्री ठाकुर सरकारी सेवक नहीं है, लिहाजा यह संभव नहीं है. बावजूद उन्हें वापस लौटना पड़ा.

बीएमटी लॉ कॉलेज स्थित केंद्र संख्या 43 पर रीता देवी दोपहर करीब 03 बजे पहुंची. उन्हें बताया गया कि उनके आने से काफी समय पूर्व ही उनका वोट गिराया जा चुका है. उन्हें भी निराशा हाथ लगी. आधे घंटे देरी से शुरू हुआ मतदानमधुबनी टीओपी के समीप स्थित मतदान केंद्र संख्या 8 एवं 9 पर गुरुवार को सुबह आधे घंटे की देरी से मतदान आरंभ हुआ. यहां सुबह 06:40 से ही मतदताओं का आना आरंभ हो गया था. लेकिन इवीएम को सहित तरिके से लिंक नहीं किया जा सका था,

जिसके कारण मतदान निर्धारित समय पर आरंभ नहीं कराया जा सका. 07:25 समस्या को दूर कर मतदान की प्रक्रिया आरंभ करायी गयी. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष एनएन मिश्रा ने यहां पहला वोट डाला. पूर्व सांसद ने डाला वोटपूर्व सांसद व भाजपा नेता उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने गुरुवार को जिला पशुपालन कार्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 33 पर वोट डाला. वे दोपहर करीब 03 बजे अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे.

मौके पर उन्होंने सभी से वोट करने की अपील की. साथ ही कहा कि महा गंठबंधन के प्रति लोगों में नाराजगी व्याप्त है और वे जंगलराज नहीं चाहते. यही कारण है कि भाजपा के विकास के साथ लोगों की आस्था बढ़ी है. सूबे में अगली सरकार एनडीए की होगी. सात कॉलम की तसवीर -फोटो पूर्णिया 1–मुख्य खबर -सुबह 06:40 बज रहे थे और मधुबनी टीओपी के समीप मध्य विद्यालय विश्मगंज स्थित मतदान केंद्र संख्या 8 एवं 9 पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी.

यहां इवीएम मतदान के लिए तैयार नहीं था. लिहाजा मतदाता बाहर कतार में इंतजार कर रहे थे. इवीएम को वोटिंग के लिए तैयार करने की प्रक्रिया जारी थी. यहां आधे घंटे देरी से मतदान आरंभ हुआ. वही कला भवन स्थित मॉडल मतदान केंद्र संख्या 26 तथा 27 पर निर्धारित समय के अनुरूप 07 बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गयी.

यहां मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट और कुरसी भी लगाये गये थे. काफी संख्या में महिला मतदाता कतार में थी. करीब 09 बजे तक मध्य विद्यालय उफरैल स्थित केंद्र संख्या 133 तथा 138 में अद्भूत था. स्कूली छात्राएं यहां मतदाताओं के सहयोग में जुटी हुई थी. प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह भी छात्राओं के सहयोग में जुटे थे.

काफी संख्या में वोटर टोलियों में आ रहे थे. यहां पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की तादाद अधिक थी. वही कन्या मध्य विद्यालय खजांची हाट के बूथ संख्या 1054 पर पर्दानशी महिलाएं अधिक संख्या में कतारबद्ध थी. भट्ठा कन्या विद्यालय दुर्गाबाड़ी स्थित बूथ संख्या 61, 62 एवं 63 पर वोटर अलग-अलग टोलियों में आ रहे थे.

-यूं घटता-बढ़ता रहा वोट का प्रतिशत08 बजे – 7. 2009 बजे – 11. 3510 बजे – 17. 1011 बजे – 28. 0012 बजे – 33. 0001 बजे – 44. 1202 बजे – 49. 2503 बजे – 57. 7004 बजे – 61. 1005 बजे – 67. 25-एक वोट खुद के लिएइंदू सिन्हा (कांग्रेस)समाज को बांटने वाले तथा झूठे वादे करने वालों को मतदाताओं ने नकार दिया है. सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए लोगों का भरपूर साथ मिला है. फोटो – 4अरविंद कुमार भोला (जअपा) दोनों ही गंठबंधन से लोग नाराज हैं,

क्योंकि अब तक पूर्णिया के साथ धोखा हुआ है. लोगों को तीसरे विकल्प की तलाश थी. पूर्णिया के विकास के लिए लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. फोटो – 3—इनका वोट बिहार के लिएफोटो – 7फोटो – 8फोटो – 9फोटो – 11-. हां मेरा वोट सही जगह गया हैगुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के 265 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. यहां पहली बार वीवीपैट तकनिक का प्रयोग हुआ. पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र जिले का इकलौता सीट रहा,

जहां वीवीपैट तकनीक का प्रयोग हुआ. लिहाजा वोट डाल कर बाहर निकलने वाला हर मतदाता अधिक संतुष्ट दिखा. वोट डालने वाले अधिकतर लोग यही चर्चा करते रहे कि उनका वोट उसी को गया जिन्हें जाना चाहिए था. वोटिंग के लिए युवा और महिलाओं में अधिक उत्साह दिखा.

-एंकर खबरहर ओर पसरा रहा सन्नाटागुरुवार को एक तरफ मतदान केंद्रों पर चाहल कदमी तेज थी, तो वही दूसरी ओर बाजार व सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. स्थायी दुकान सहित फुटकर दुकान भी बंद पाये गये. बाजार में अघोषित रूप से बंदी जैसा नजारा था. हालांकि देर शाम तक बाजार में कुछ हद तक रौनक लौटी और सड़कों पर वाहन भी दिखने लगे.

बावजूद आम दिनों जैसा माहौल नहीं बन सका. बाजारों में जरूरी दुकानों को छोड़ अधिकतर दुकानें नहीं खुली. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वही वाहनों के लिए भी लोगों को लंबा इंतजार करते पाया गया. पदाधिकारियों की फूल रही थी सांसेंगुरुवार को काफी संख्या में मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में शरीक हुए.

पूरे दिन वोटरों का बूथ पर आना-जाना लगा रहा और अंतत: शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. वही मतदान के दौरान पदाधिकारियों की सांसें फूल रही थी. समाहरणालय के सभागार स्थित जिला कंट्रोल रूम में जिले के सभी वरीय अधिकारी आसन जमाये बैठे थे. प्रत्येक गतिविधियों पर अधिकारियों की नजर थी और हर शिकायत के निवारण हेतु तत्परता से कदम उठाये जा रहे थे.

इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त किसी भी फोन पर अधिकारियों का दिल दहल जाता था. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के उपरांत अधिकारियों की जान में जान आया. फोटो पूर्णिया : परिचय1 – वोट के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह2 – वाहन के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार3 – अरविंद कुमार भोला4 – इंदु सिन्हा5 – उफरैल मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की मदद करती छात्राएं6 – केंद्र संख्या 133 में महिला कर्मियों ने पूर्ण कराया मतदान7 – युवाओं में दिखा वोट के प्रति उत्साह8 –

पर्दानशी महिलाओं ने किया मतदान9 – लाठी के सहारे मतदान के लिए पहुंचे वृद्ध दंपत्ति10 – वोट तो कर लिया, अब सेस्फी हो जाये11 – मधु ने पहली बार किया मतदान12 – कतार में खड़ी महिला मतदाताएं13 – पूर्व सांसद उदय सिंह ने किया मतदान14 – गश्ती करते टाइगर मोबाइल के जवान15 – कला भवन स्थित मॉडल बूथ का भ्रमण करती पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें