पेड़ काटने को ले मारपीट, युवक की मौत जलालगढ़. थाना क्षेत्र की अधांग पंचायत अंतर्गत मनवारे गांव में युवक अबरार उर्फ मंटू (30 वर्ष) की पिटाई से मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की बतायी जाती है. पिटाई से गंभीर अबरार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. प्राइवेट वाहन से पटना ले जाते समय बुधवार को करीब 2.30 बजे उसकी मृत्यु हो गयी. घटना के बारे में बताया गया कि एक नीम के पेड़ को लेकर बीबी बिजलो खातून और शबनम के बीच विवाद था. एक पक्ष पेड़ को काटना चाह रहा था. उसी को लेकर दोनों पक्षों में बुधवार की सुबह सात बजे विवाद हो गया. इसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने बांस एवं लाठी से अबरार की पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अबरार के पिता अमीनुउीन (65 वर्ष) के चिल्लाने पर स्थानीय लोग जुटे, और घायल अबरार को जलालगढ़ पीएचसी में भरती कराया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अकमल हुसैन घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मामले में मुंतजीर, मोबीन, निजाम, फिरोज, मकसूर, शबनम, बिजलो, शहजादीन, मुस्ताक, रूखसार, हन्नान, बीबी साहिबा आदि पर मारपीट का आरोप लगा कर अमीनुद्दीन ने थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. फोटो: 4 पूर्णिया 24परिचय: मृतक की पत्नी विलाप करते
BREAKING NEWS
पेड़ काटने को ले मारपीट, युवक की मौत
पेड़ काटने को ले मारपीट, युवक की मौत जलालगढ़. थाना क्षेत्र की अधांग पंचायत अंतर्गत मनवारे गांव में युवक अबरार उर्फ मंटू (30 वर्ष) की पिटाई से मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की बतायी जाती है. पिटाई से गंभीर अबरार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement