सभी मतदान केंद्र पर तैनात होंगे अर्द्ध सैनिक बल पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में 80 कंपनियों के आठ हजार अर्द्ध सैनिक बल सहित 1555 बिहार पुलिस के जवान को लगाया गया है. इसके अतिरिक्त होम गार्ड के 2242 जवान बूथ पर तैनात रहेंगे. चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में गुरुवार को जिले की सभी सात विधान सभा सीट पर मतदान किया जा रहा है. कुल 1834 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 40 हजार 678 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 10 हजार से अधिक मतदान कर्मियों को मतदान कार्यों में लगाया जा रहा है. बुधवार तक सभी मतदान कर्मियों ने अपने निर्धारित केंद्रों पर योगदान किया. जिले में कुल 2020 प्रिजाइडिंग एवं 2020 प्रथम मतदान पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं 2603 द्वितीय एवं 1981 तृतीय मतदान पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 485 गश्ती दल दंडाधिकारी, 252 माइक्रो ऑब्जर्वर, 155 सेक्टर दंडाधिकारी तथा 28 जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 10 बूथ पर क्षमता से 10 प्रतिशत अधिक मतदान कर्मियों को कार्यों में लगाया गया है. होमगार्ड के जवानों को बूथों पर मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करने का दायित्व सौंपा गया है.चुनाव को लेकर एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. मतदान को प्रभावित करने वालों के प्रति पुलिस चौकस है और ऐसे नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के 22 स्थानों पर सीमा सील की गयी है. सौ प्रतिशत मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से लगे पांच स्थानों को सील कर दिया गया है. कहा कि चुनाव तक सघन वाहन चेकिंग जारी रहेगी. फोटो: 4 पूर्णिय 22 परिचय: मतदान कराने के लिए तैयार अर्द्ध सैनिक बल
BREAKING NEWS
सभी मतदान केंद्र पर तैनात होंगे अर्द्ध सैनिक बल
सभी मतदान केंद्र पर तैनात होंगे अर्द्ध सैनिक बल पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में 80 कंपनियों के आठ हजार अर्द्ध सैनिक बल सहित 1555 बिहार पुलिस के जवान को लगाया गया है. इसके अतिरिक्त होम गार्ड के 2242 जवान बूथ पर तैनात रहेंगे. चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में गुरुवार को जिले की सभी सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement