सरकार बनी तो युवकों को मिलेगा रोजगार :पप्पू बायसी. नरेंद्र मोदी, नीतीश और लालू एक ही थैली के चट्ठे-बट्टे हैं. नीतीश के शासन में सभी ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है. नीतीश और लालू मिल कर अब बिहार में फिर जंगलराज चलाना चाहते हैं.
उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को सुगवा महानंदपुर पंचायत के चवंगी में पार्टी प्रत्याशी सैयद रूकनुद्दीन के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री यादव ने कहा कि बिहार की बदहाली किसी से छुपी हुई नहीं है. वहीं महंगाई चरम सीमा पर है. लेकिन लोग फिर से वोट के लिए झूठे वादे कर रहे हैं जिससे बचने की जरूरत है. श्री यादव ने कहा कि बिना उनके समर्थन के बिहार में कोई सरकार नहीं बनेगी.
यदि उनकी सरकार बनती है तो एक वर्ष के अंदर बेरोजगारी को दूर किया जायेगा. सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा. कहा कि हर हाल में महागंठबंधन को रोकना है ताकि सीमांचल की बदहाली को दूर किया जा सके. फोटो: 2 पूर्णिया 37परिचय: सभा को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव