भगवान से दुआ करता हूं कोई अपशब्द न निकले : नीतीश प्रतिनिधि, धमदाहा/भवानीपुर भगवान से हर समय बस यही दुआ करता हूं कि मेरी जुबान से कोई अपशब्द न निकले. अपशब्दों का प्रयोग केवल वे लोग करते हैं, जिनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाती है. अभी तो जनता मेरे साथ है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कही.वे धमदाहा में मंत्री लेशी सिंह और भवानीपुर में रूपौली जदयू प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केवल उनके नहीं, बिहार के डीएनए पर सवाल उठाये हैं और जनता ही इसका जवाब देगी. नीतीश ने कहा कि एक समय लकड़सुंघवा घूमा करते थे और अब कनफूकवा घूम रहे हैं.वे लोगों को लूटते थे और ये समाज को तोड़ने के प्रयास में हैं, इनसे आगाह रहने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि मोदी पहले गुजरात में दंगा कराते थे और अब बिहार इसी फिराक में घूम रहे हैं, लगता है राजग में कद्दावर नेताओं का अकाल पड़ गया है.सीएम ने कहा कि मोदी को केवल उसी नेता पर विश्वास है जो लालू जैसे नेता को शैतान कह कर पुकारता है. नीतीश ने कहा कि महा गंठबंधन के प्रति लोगों का झुकाव देख भाजपा को अपनी हार का आभास हो गया है.इसलिए ओछी बयानबाजी कर रहे हैं.भाजपा को सामंतियों का साथ मिला हुआ है.उन्होंने कहा कि दिन-रात उनके सपनों में भी केवल बिहार और बिहारियों की चिंता रहती है.आगे भी बिहार के विकास के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा.कहा कि भाजपा ने अच्छे दिनों का सपना दिखा कर गरीब की थाली से दाल छीन लिया.कहा कि भाजपा केवल झूठे वादे और जुमलेबाजी करना जानती है.लोकसभा चुनाव में भी लोगों को भ्रमित किया गया, लेकिन इस बार लोग झांसे में नहीं आयेंगे.मंत्री ललन सिंह और सांसद संतोष कुशवाहा ने भी सभा को संबोधित किया.फोटो : 1 पूर्णिया 12परिचय:- सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
BREAKING NEWS
भगवान से दुआ करता हूं कोई अपशब्द न निकले : नीतीश
भगवान से दुआ करता हूं कोई अपशब्द न निकले : नीतीश प्रतिनिधि, धमदाहा/भवानीपुर भगवान से हर समय बस यही दुआ करता हूं कि मेरी जुबान से कोई अपशब्द न निकले. अपशब्दों का प्रयोग केवल वे लोग करते हैं, जिनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाती है. अभी तो जनता मेरे साथ है. उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement