बनमनखी : जीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बुधवार को पूर्णिया-सहरसा रेलखंड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बनमनखी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. डीआरएम ने रेल परिचालन में उपयोग किये जाने वाले मशनरी एवं यंत्रों की जांच की. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये.
वहीं रेल ट्रैक के निरीक्षण के क्रम में क्रॉसिंग एवं कुछ बिंदुओं पर तकनीकी गड़बड़ियों को देख उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीआरएम ने यातायात निरीक्षक को भी आवश्यक निर्देश दिये. स्टेशन अधीक्षक को साफ-सफाई का ख्याल रखने की बात कही.
डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के विभिन्न टिकट काउंटर, पार्सल रूम सहित विभिन्न अभिलेख पुस्तिकाओं की भी जांच की. मौके पर आम लोगों द्वारा डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा गया.डीआरएम ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर किया जायेगा. मंत्रालय के निर्देश के उपरांत ही ट्रेन परिचालन में बढ़ोतरी की जा सकेगी. उन्होंने मार्च माह तक पूर्णिया-सहरसा रेल परिचालन आरंभ होने की उम्मीद जतायी. कहा कि कार्य तेजी से कराया जा रहा है. उनके साथ कई अन्य अधिकारियों ने भी कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक एस भुमुर सहित स्टेशन कर्मी मौजूद थे. डीआरएम ने जानकीनगर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. फोटो: 28 पूर्णिया 15परिचय : निरीक्षण करते डीआरएम