प्रखंड का दर्जा बन सकता है चुनावी मुद्दा मीरगंज. चुनाव दर चुनाव हुए लेकिन मीरगंज थाना क्षेत्र की दशा और दिशा में कोई बदलाव नहीं आया. आज भी इलाके की एक बड़ी आबादी बिजली सुविधा से वंचित है. वहीं यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का भी अभाव है. उच्च शिक्षा की सुविधा के मामले में भी यह इलाका पिछड़ा है. दशकों से मीरगंज को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग होती रही है. मीरगंज प्रखंड का दर्जा पाने के लिए सभी मापदंड को पूरा करता है. प्रभात खबर ने युवा वोटरों से बातचीत कर इस विधानसभा चुनाव में उनके लिए मुद्दे की पड़ताल की. युवा मतदाताओं का मानना है कि जो प्रत्याशी जाति,धर्म से उठ कर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं मीरगंज को प्रखंड का दर्जा दिलायेगा उन्हें ही अपना मत देंगे. 1. छात्रा डोली कुमारी का मानना है कि जो हमें उच्च शिक्षा की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करायेगा और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा उन्हें ही अपना मत देंगे. 2. छात्रा अनमोल का मानना है कि जो हमें स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा देगा, वही होगा हमारा जनप्रतिनिधि. क्योंकि कॉलेज नहीं होने के कारण उसे भागलपुर में रह कर पढ़ाई करनी पड़ रही है.3. बरकोना की इंटर की छात्रा नेहा का मानना है कि स्कूल तो इस क्षेत्र में हैं, लेकिन स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक सुयोग्य नहीं है. कॉलेज नहीं होने की वजह से उसे अपनी पढ़ाई बंद करनी पड़ी. साथ ही दुख की बात है कि उप स्वास्थ्य केंद्र दमैली में है जो एएनएम के भरोसे चलता है.4. युवा मतदाता बिट्टू का मानना है कि प्रखंड बनाने की मांग चिर-परिचित है. मीरगंज को प्रखंड का दर्जा देने से यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी. लोगों का रोजगार बढ़ेगा. छात्र-छात्राओं को 15 किलोमीटर की लंबी दूरी से मुक्ति मिलेगी.5. युवा मतदाता रितिक का मानना है कि आज रोजगार के अभाव में बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं. इसके लिए यहां कृषि आधारित उद्योग खोला जा सकता है. इसके अलावा तत्काल ही मीरगंज को प्रखंड बनाने की जरूरत है. स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के कारण लोग इलाज के लिए बाहर जाते हैं.6. युवा मतदाता हेमंत का मानना है कि विकास के मामले में यह इलाका पिछड़ा है तत्काल यहां उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज और प्रखंड कार्यालय की जरूरत है. ऐसे ही प्रत्याशी को वे अपना मतदान करेंगे जो उनकी जरूरतों को पूरा कर सकेगा. फोटो: 28 पूर्णिया 1-अनमोल 2-बिट्टू 3-डोली कुमारी 4-हेमंत 5-नेहा 6-रितिक
प्रखंड का दर्जा बन सकता है चुनावी मुद्दा
प्रखंड का दर्जा बन सकता है चुनावी मुद्दा मीरगंज. चुनाव दर चुनाव हुए लेकिन मीरगंज थाना क्षेत्र की दशा और दिशा में कोई बदलाव नहीं आया. आज भी इलाके की एक बड़ी आबादी बिजली सुविधा से वंचित है. वहीं यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का भी अभाव है. उच्च शिक्षा की सुविधा के मामले में भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement