डीसीए ने चलाया जागरूकता अभियान
पूर्णिया : जिला क्रिकेट संघ की ओर से अध्यक्ष डा एमएम वशीम के निर्देश पर पांच नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार के प्रयोग की अपील की गयी. संघ के सदस्यों एवं क्रिकेटरों ने डीएसए मैदान से रैली निकाली. गिरजा चौक पर सदस्यों ने जागरूकता संबंधी परची का वितरण किया. सदस्यों ने बताया कि रैली का उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देना है.
साथ ही इस माध्यम से लोगों को उनके दायित्वों से अवगत कराने का भी प्रयास किया गया. बताया कि बुधवार को आरएन साव चौक व गुरुवार को लाइन बाजार में शाम 04 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा. कहा कि इससे जिला प्रशासन के स्वीप कार्यक्रम को भी बल मिलेगा. मौके पर डीसीए सचिव राजेश बैठा, प्रवीण घोष, विमल मुकेश, निशांत सहाय, इरशाद आलम, जितेंद्र सिन्हा, केडी शरण, अंबुज सिंह, कुमार राकेश, रिंकू सिंह, पप्पू सिंह, नंदू सिंह, इश्तियाक अहमद, गौतम, रोशन सिंह, विजय भारती, राजन आदि मौजूद थे. फोटो : 27 पूर्णिया 19परिचय : राहगीरों के बीच परची वितरित करते सदस्य