बनमनखी/सरसी: बनमनखी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो व पूर्णिया से जा रहे टेंपो की आमने-सामने हुई टक्कर में टेंपो में सवार छह व्यक्ति घायल हो गये. इसमें एक की हालत काफी नाजुक थी, जिसकी अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन ले कर मौके से भाग निकला. घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे सरसी थाना क्षेत्र के मझुआ गांव के समीप घटित बतायी जाती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया से सवारियों को लेकर जैसे ही टेंपो मझुआ गांव के समीप पहुंचा कि बनमनखी की ओर से आ रही तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने टेंपो में जबरदस्त ठोकर मार दी. इससे टेंपो में सवार अररिया जिले के भरगामा थाना अंतर्गत कदमाहा गांव वासी हुलाल मंडल, सुपौल जिले के छातापुर थाना के चरनैय गांव वासी विजय कुमार गुप्ता, बनमनखी राजहाट निवासी अरूणा खातून, मो मुन्ना, मुन्नी खातून एवं चार वर्षीय बच्ची रानी खातून घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से चिंताजनक स्थिति के कारण हुलाल मंडल तथा गंभीर चोट के कारण विजय कुमार गुप्ता को पूर्णिया रेफर कर दिया.
बताया गया कि पूर्णिया ले जाने के दौरान हुलाल ने बनमनखी और सरसी के बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शेष चार घायलों का बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ सीताराम ने बताया कि हुलाल के सिर में गंभीर चोटें थी और बायें जांघ की हड्डी फ्रैर हो गयी थी. घटना के उपरांत वह बेहोश था. अनुमंडलीय अस्पताल में थोड़ी देर के लिए होश में आये उसने अपना परिचय डॉक्टर को दिया था. बहरहाल सरसी थाना पुलिस ने शव तथा दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया है.