सीलिंग आरंभ, 3486 इवीएम का होगा प्रयोग
पूर्णिया : विधानसभा निर्वाचन के पांचवें चरण में पांच नवंबर को जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदान किया जायेगा. मतदान में कुल 3486 इवीएम का प्रयोग होगा. मंगलवार को इवीएम मशीनों को सील करने की प्रक्रिया पूर्णिया कॉलेज में आरंभ हुई. इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता कुमार विवेकानंद ने बताया कि 30 अक्टूबर तक सभी इवीएम को सील कर लिया जायेगा. इसके लिए 300 से अधिक कर्मियों को नियुक्त किया गया है.
बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टेंट लगाये गये हैं, जहां सीलिंग की प्रक्रिया जारी है. 3486 इवीएम का होगा प्रयोगजिले के सातों विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 3486 इवीएम का प्रयोग किया जायेगा. जिसमें 2203 कंट्रोल यूनिट तथा 1283 बैलेट यूनिट शामिल हैं. पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 530 इवीएम का मतदान के लिए प्रयोग होगा. यहां 25 प्रत्याशी मैदान में हैं और कुल 265 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं.
एक इवीएम में 16 बटन होते हैं, जिसमें आखिरी बटन नोटा का होता है. वही सबसे कम 236 इवीएम बायसी विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल होंगे. यहां 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और 236 मतदान केंद्र स्थापित हैं. 20 फीसदी इवीएम रखा जायेगा रिजर्व विधानसभा निर्वाचन को लेकर उपयोग में आने वाले कुल इवीएम से 20 फीसदी अधिक इवीएम का संग्रह किया गया है.
दरअसल इन इवीएम का प्रयोग आपात स्थिति में किया जायेगा. सभी निर्वाचन क्षेत्रों में इवीएम की आपूर्ति भी इसी के तहत की जायेगा. ये इवीएम रिजर्व के तौर पर रखे जायेंगे. किसी मतदान केंद्र पर इवीएम में किसी प्रकार की खराबी आने पर इसका प्रयोग किया जा सकेगा. लिहाजा इवीएम सीलिंग के दौरान इन रिजर्व इवीएम को भी सील किया जा रहा है.
330 वीवीपैट का होगा प्रयोगविधानसभा निर्वाचन को लेकर इस बार वीवीपैट का भी प्रयोग किया जा रहा है. इस तकनीक का प्रयोग जिले में एकमात्र पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में किया जायेगा. इसके तहत कुल 330 वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा. इस तकनीक के माध्यम से मतदाता यह जान सकेंगे कि उनका वोट किसके खाते में गया.
लिहाजा लोकतांत्रिक प्रक्रिया और भी अधिक पारदर्शी होने की उम्मीद जतायी जा रही है. चुनाव आयोग ने उम्मीद जतायी है कि इससे लोगों का मतदान के प्रति रुझान भी बढ़ेगा. सुरक्षा की है पुख्ता व्यवस्थाइवीएम सीलिंग हेतु पूर्णिया कॉलेज परिसर में सभी विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग टेंट लगाये गये हैं. सीलिंग के लिए 300 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही विशेषज्ञों की तैनाती भी की गयी है. इसके अलावा कॉलेज परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया है. साथ ही यहां पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. बिना अनुमति लोगों का प्रवेश वर्जित रखा गया है. वही अधिकारियों को भी सीलिंग कार्य की निगरानी हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि पूर्णिया कॉलेज परिसर में ही स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है. फोटो : 27 पूर्णिया 2परिचय : इवीएम को सील करते कर्मी