जिला क्रिकेट लीग के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ
पूर्णिया : 36 वां जिला क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ी व क्लब का रजिस्ट्रेशन सोमवार से आरंभ हो गया है. इसके लिए फॉर्म का वितरण दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक जिला स्कूल स्टेडियम में किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि छह नवंबर निर्धारित की गयी है. आशय की जानकारी डीसीए सचिव हरि ओम झा ने दी. बताया कि कोषाध्यक्ष शिवाशीष चक्रवर्ती द्वारा फॉर्म प्राप्त किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के लिए 4001 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
श्री झा ने बताया कि रविवार को डीसीए की बैठक में क्रिकेट क्लबों के रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने तथा प्रखंड स्तरीय क्लबों को अधिक सुविधान प्रदान करने का निर्णय गया है. बताया कि रजिस्टर्ड क्लब की टीम प्रतियोगिता में सीधा रजिस्ट्रेशन करा सकती है. वही नये क्लबों को रजिस्ट्रेशन के लिए बीसीए द्वारा आयोजित अंतरजिला अंडर 16, 19 व 25 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र प्रमाणपत्र की छाया प्रति लाना होगा.
सचिव श्री झा ने बताया कि विजेता टीम को 11 हजार तथा उपविजेता टीम को 05 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. बैठक में डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष सह स्टेट पैनल अंपायर मो नैयर अली व एसएस प्रसाद, उमेश प्रदास सिंह, एसएस सिंह गुड्डू, अजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.