नक्सल प्रभावित पंचायतों में निकाला गया फ्लैग मार्च टीकापट्टी. रूपौली प्रखंड की कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के महादलित टोला में एसडीपीओ एम एस एच फाकरी, पुलिस निरीक्षक मो शम्ससदीन अंसारी एवं आईटीबीपी के जवान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. अधिकारियों ने महादलित टोला में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत की और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. कहा कि शराब व पैसा बांटने वाले को वोट ना दे और इसकी जानकारी तुरंत दें. फ्लैग मार्च आश्रम टोला डुमरी सपहा पुरानीनंद गोला बघवा नया नंदगोला आदि गांव का फ्लैग मार्च किया गया. इस मौके पर थाना अध्यक्ष राघव शरण, अमित कुमार, एवं नवीन कुमार, एस आई अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. फोटो: 20 पूर्णिया 30————-सीआईएसएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च ——- केनगर. मोहर्रम एवं दशहरा पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने की दृष्टि से प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील ईलाकों में सीआईएसएफ जवानों के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया . फ्लैग- मार्च की कमान थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने संभाल रखा था . मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे सीआईएसएफ के 32 जवानों संग फ्लैग दल सबूतर पहुंचा तथा पूरे गांव में मार्च किया . इसके अलावा बनभाग के गली- मोहल्ले और केनगर चौक की विभिन्न जगहों में फ्लैग- मार्च किया गया . इस मौके पर एसआई संतोष कुमार मंडल एवं एसआई सियावर मंडल आदि मौजूद थे . उधर प्रखंड के चंपानगर ओपी ध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चंपानगर बाजार से सरसी थाना के बोहरा पंचायत की सीमा तक फ्लैग -मार्च किया गया . फोटो -20 पूर्णिया 29परिचय: सबूतर गांव में फ्लैग मार्च करती पुलिस व सीआईएसएफ के जवान
BREAKING NEWS
नक्सल प्रभावित पंचायतों में निकाला गया फ्लैग मार्च
नक्सल प्रभावित पंचायतों में निकाला गया फ्लैग मार्च टीकापट्टी. रूपौली प्रखंड की कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के महादलित टोला में एसडीपीओ एम एस एच फाकरी, पुलिस निरीक्षक मो शम्ससदीन अंसारी एवं आईटीबीपी के जवान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. अधिकारियों ने महादलित टोला में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत की और भयमुक्त होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement