पूर्णिया : बाइकसवार तीन अपराधियों ने एक युवक को हथियार का भय दिखा कर 38 हजार रुपये लूट लिये. घटना मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के निकट सोमवार दोपहर 12:30 बजे की बतायी जा रही है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम उस समय दिया जब युवक बैंक से रुपये निकासी कर बाहर निकला था.
पीडि़त युवक विक्रांत क्रांति मरंगा थाना क्षेत्र के थाड़ा गांव के स्व भुवनेश्वर प्रसाद मेहता का पुत्र है. उसने खेती के लिए बैंक से 30 हजार रुपये निकासी की. उसके पास पूर्व के आठ हजार रुपये थे. बैंक से बाहर निकल कर वह ज्यों ही थाड़ा गांव के रास्ते से घर जाने लगा, पूर्व से घात लगाये एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया और हथियार के बट से उसके सर पर प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया.
इसके बाद जेब से 38 हजार रुपये निकाल कर हरदा बाजार की ओर भाग निकला. घायल युवक मरंगा थाना पहुंच कर घटना की सूचना दी. युवक को तत्काल सदर अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया. युवक ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक नकाब लगाये हुआ था. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि पीडि़त युवक के दिये गये आवेदन के आधार पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
इससे पूर्व में बैंक के सामने घटी है लूट की घटनासनद रहे कि 06 अप्रैल 2015 को हरदा सेंट्रल बैंक में रूपये जमा करने जा रहे 02 टोल टैक्स कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 06.72 लाख रुपये लूट लिये. इस लूटकांड के उद्भेदन में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. फोटो:-19 पूर्णिया 17परिचय:- पीडि़त युवक