आसमान छू रही दाल की कीमत, लोग परेशान कसबा. मध्यम वर्ग के लोगों को चावल के साथ दाल का स्वाद लेना मुश्किल हो गया है. मध्यम परिवार के लोग दाल की कीमत सुन दुकान से बिना दाल लिए ही वापस लौट रहे हैं. चावल के साथ दाल खाने वाले लोग आज चावल के साथ सब्जी से ही काम चला रहे हैं. दो महीने से दाल की कीमत में आयी तेजी से दाल आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है. अरहर की दाल अब 140 रुपये किलो हो गयी है, तो मूंग की दाल भी 110 रुपये किलो बिक रही है. वहीं चना दाल लगभग 58 रुपये किलो बिक रही है. घटा है दलहन की खेती का रकवाकिसानों की माने तो जिले में लगभग चार से पांच हजार हेक्टेयर में दलहन की खेती होती थी. पर किसान मात्र दो हजार हेक्टेयर में दलहन की खेती कर रहे हैं. इस पर भी बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने जम कर कहर बरपाया है. इस कारण दलहन की उपज में काफी गिरावट आयी है. इस वर्ष किसानों को प्रति हेक्टेयर आठ क्विंटल की उपज की जगह मात्र दो क्विंटल से ही संतोष करना पड़ा है. कहते हैं व्यापारी शहर के व्यापारी की माने तो दो महीने से दाल की आसमान छूती कीमत के कारण दाल के कारोबार पर खासा असर पड़ा है. दो महीने पहले रोजाना दो से तीन क्विंटल तक दाल का कारोबार होता था. विधान सभा चुनाव की घोषणा के पूर्व से ही दाल की बिक्री काफी प्रभावित हुई है. क्विंटल लेने वाले खुदरा विक्रेता आज 20-25 किलो से ज्यादा की मांग नहीं करते हैं. फोटो:- 18 पूर्णिया 22परिचय:- दाल की प्रतीकात्मक तसवीर
BREAKING NEWS
आसमान छू रही दाल की कीमत, लोग परेशान
आसमान छू रही दाल की कीमत, लोग परेशान कसबा. मध्यम वर्ग के लोगों को चावल के साथ दाल का स्वाद लेना मुश्किल हो गया है. मध्यम परिवार के लोग दाल की कीमत सुन दुकान से बिना दाल लिए ही वापस लौट रहे हैं. चावल के साथ दाल खाने वाले लोग आज चावल के साथ सब्जी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement