यह सत्ता की नहीं, परिवर्तन की लड़ाई : पप्पू यादव -धमदाहा के अमारी हाइ स्कूल मैदान पर आयोजित चुनावी सभा को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पार्टी प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव के समर्थन में किया संबोधित-पूर्णिया. आप एक बार मुझ पर भरोसा कीजिए, सीमांचल की तकदीर और तसवीर बदल जायेगी. पप्पू यादव में भी सीएम बनने की काबिलियत है. बिना पप्पू के सूबे की सरकार नहीं बन सकती है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को धमदाहा के अमारी हाइस्कूल मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. वे पार्टी प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. सांसद श्री यादव ने बिना किसी का नाम लिये हुए कहा कि एक शख्स 10 वर्ष से बिहार के लोगों को छल रहा है तो दूसरा एक साल से युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रहा है. कहा कि यह लड़ाई सत्ता की नहीं परिवर्तन की है और गरीबों की आजादी की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि जब भी धर्म के नाम पर आग लगाने की कोशिश की गयी उन्होंने दिल से उसे बुझाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नक्सल कह कर 22 हजार पिछड़ों को मरवाया और 32 हजार को जेल भिजवाया. उन्होंने लालू प्रसाद से पूछा कि उन्हें बताना चाहिए कि दिलीप सिंह और अनंत सिंह को संरक्षण देने वाला कौन है. उन्होंने जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वे सीमांचल के लोगों से भीख मांगने आये हैं और लड़ने की ताकत मांगने आये हैं. कहा कि हमने किसी का खेल नहीं बिगाड़ा, बल्कि गरीबों का खेल बनाया है. सभा को हाजी नूर मदनी और दिलीप कुमार यादव ने भी संबोधित किया. बायसी प्रतिनिधि के अनुसारपार्टी प्रत्याशी मो रुकनुद्दीन के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल बदहाल है और कब तक आप मूकदर्शक बने रहेंगे. वे आम लोगों के लिए जीते हैं और आम लोगों के लिए ही राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये में टिकट बांटने वाले कितना कल्याण कर सकते हैं यह किसी से छुपी हुई नहीं है. उन्होंने अपने दल का चुनाव चिह्न हॉकी स्टीक और बॉल का मतलब चक दे इंडिया बताते हुए समर्थन की अपील की. फोटो:- 14 पूर्णिया 44परिचय:- धमदाहा में सभा को संबोधित करते राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
यह सत्ता की नहीं, परिवर्तन की लड़ाई : पप्पू यादव
यह सत्ता की नहीं, परिवर्तन की लड़ाई : पप्पू यादव -धमदाहा के अमारी हाइ स्कूल मैदान पर आयोजित चुनावी सभा को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पार्टी प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव के समर्थन में किया संबोधित-पूर्णिया. आप एक बार मुझ पर भरोसा कीजिए, सीमांचल की तकदीर और तसवीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement