17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ के संरक्षण में हो रही अवैध वसूली !

बीइओ के संरक्षण में हो रही अवैध वसूली ! पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंडों में तैनात बीइओ पर बीआरपी व सीआरसीसी के माध्यम से अवैध वसूली करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आशय की शिकायत जिला पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक तथा जिला शिक्षा […]

बीइओ के संरक्षण में हो रही अवैध वसूली ! पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंडों में तैनात बीइओ पर बीआरपी व सीआरसीसी के माध्यम से अवैध वसूली करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आशय की शिकायत जिला पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है. आवेदन में कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी ने बिचौलियों को गैर कानूनी शक्ति प्रदान कर रखी है. इन बिचौलियों की ओर से सेवापुस्त व वेतनमान निर्धारण के नाम पर शिक्षकों से 02 से 03 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं. श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ शिक्षक विद्यालय की उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर दर्ज कर अनावश्यक रूप से बीआरसी में डेरा जमाये रहते हैं, ऐसे शिक्षक बीइओ की दलाली करते हैं. शिक्षकों को बिचौलियों की ओर से मजबूर किया जा रहा है. विरोध करने पर बिचौलिया मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं. वहीं अधिकारी इस ओर उदासीन बने हुए हैं. उन्होंने अधिकारियों से नियोजित शिक्षकों के सेवापुस्त व वेतन निर्धारण को लेकर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. कहा है कि प्रशासन के इस पहल से शिक्षकों का आर्थिक व मानसिक शोषण रूक सकेगा. श्री सिंह ने मामले को पूर्णत: आपराधिक करार देते हुए शामिल अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि गोपनीय जांच हुई तो मामले का स्वत: खुलासा हो जायेगा. टिप्पणी सभी बीइओ को इस बाबत निर्देश दिया गया है. अवैध वसूली संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत पर जांच करा कर संबंधित अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मंसूर आलम, डीइओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें