31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया से दो, कसबा से तीन ने किया नामांकन दाखिल

पूर्णिया से दो, कसबा से तीन ने किया नामांकन दाखिल पूर्णिया : विधानसभा निर्वाचन को लेकर नामांकन के चौथे दिन सोमवार को पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.वही कसबा विधानसभा सीट के लिए भी नामांकन का खाता खुल गया. सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने कसबा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल […]

पूर्णिया से दो, कसबा से तीन ने किया नामांकन दाखिल

पूर्णिया : विधानसभा निर्वाचन को लेकर नामांकन के चौथे दिन सोमवार को पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.वही कसबा विधानसभा सीट के लिए भी नामांकन का खाता खुल गया.

सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने कसबा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया.इसके साथ ही पूर्णिया में अब तक पांच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है.

नामांकन को लेकर समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.नामांकन को लेकर रही गहमागहमीनामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी रही.

पूर्णिया विधानसभा के प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के समक्ष परचा दाखिल किया.इसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी मो असलम आजाद ने निर्दलीय तथा चूनापुर के शांतिनगर निवासी राशि प्रसाद ने प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.

वही कसबा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर डीसीएलआर रवि राकेश के समक्ष परचा दाखिल किया.पहला परचा सकलोपा प्रत्याशी कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली निवासी मो शाहीद ने दाखिल किया.

वही एनसीपी प्रत्याशी केहाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार निवासी सैयद गुलाम हुसैन ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया.जबकि बनमनखी के काझी निवासी अखिलेश झा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन परचा भरा.

एनआर में तेजी का दौर जारीविधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर नाजिर रसीद कटवाने में तेजी का दौर अभी भी जारी है.चौथे दिन सोमवार को पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से रसीद कटवाने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गयी.जबकि कसबा से अब तक 13 प्रत्याशियों ने रसीद कटवाया है.सोमवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों से 06-06 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया.

पूर्णिया से पीबीआइ प्रत्याशी चूनापुर के शांतिनगर निवासी राशि प्रसाद तथा बीएसपी प्रत्याशी मरंगा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर निवासी अशोक कुमार मेहता ने रसीद कटवाया.

जबकि केहाट थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी राकेश कुमार, शोभागंज निवासी अरुण कुमार, आदित्य कुमार झा तथा लाइन बाजार निवासी जाहिद हसन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रसीद कटवाया.वही कसबा विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी केनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी कला निवासी अजीत कुमार मेहता, लोक दल प्रत्याशी कसबा के उजयारपुर निवासी परमेश्वर लाल विश्वास, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी प्रभात कॉलोनी निवासी चंद्रशेखर विश्वास तथा सीपीआइएमएल प्रत्याशी श्रीनगर निवासी अफजल खां ने रसीद कटवाया.

साथ ही बनमनखी के काझी हृदय नगर निवासी अखिलेश झा तथा केनगर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज निवासी शक्ति नाथ यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एनआर कटवाया.फोटो : 12 पूर्णिया 20, 21, 22, 23, 24परिचय :20 – अखिलेश झा21 – सैयद गुलाम हुसैन22 – मो शाहिद23 – राशि प्रसाद24 – मो असलम आजाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें