सड़क हादसे में बालक की मौत
बनमनखी : सरसी थाना क्षेत्र की महादेवपुर पंचायत स्थित बुढ़िया धनकट्टा में रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
आनन-फानन में बच्चे को पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए पूर्णिया भेजा गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी.
सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.