पंडाल व मुहर्रम अखाड़ा के लिए लाइसेंस अनिवार्य : एसडीपीओ बैसा. दुर्गा पूजा के पंडाल एवं मुहर्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाना भी प्रतिबंधित है. उक्त बातें एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने कही. वे रौटा थाना में शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी. शुक्रवार को थानाध्यक्ष विधानचंद की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ ने प्रत्येक आयोजन कर्ता को आयोजन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं संबंधित क्षेत्र के 10 ग्रामीण युवकों के नाम की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. उन्होंने बैठक में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों से कानून व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की. एसडीपीओ ने सभी पूजा कमेटी के लोगों से 22 अक्तूबर को ही दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति समिति का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन उचक्कों पर विशेष नजर रखेगी. सीओ विजय शंकर सिंह ने क्षेत्र के निवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष विधानचंद ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से किसी भी समस्या एवं कठिनाई उत्पन्न होने की स्थिति में शीघ्र सूचित करने की अपील की. बैठक में उपस्थित मुखिया में परवेज आलम, नारायण बहरदार, शाकिर, महावीर चौधरी, कहकशा बेगम, मधु देवी, किरण विश्वास, मनोज हरिजन, नूसरत जहां, सरपंचों में सफलिया खातून, विजय कर्मकार, रविना खातून, अताउर रहमान, बीबी जहांआरा, इरशदा बेगम, माया रानी दास, अनोदा देवी, रविया खातून एवं गण्यमान्य लोगों में अरुण भगत, राजेश भगत, नरेंद्र कुमार सिंह, ममनून अंसारी, मुनीबुर्रहमान, गोपाल भगत, रघुनाथ भगत एवं मोजीब आदि उपस्थित थे. फोटो: 9 पूर्णिया 9परिचय: बैठक में उपस्थित एसडीपीओ एवं अन्य
BREAKING NEWS
पंडाल व मुहर्रम अखाड़ा के लिए लाइसेंस अनिवार्य : एसडीपीओ
पंडाल व मुहर्रम अखाड़ा के लिए लाइसेंस अनिवार्य : एसडीपीओ बैसा. दुर्गा पूजा के पंडाल एवं मुहर्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाना भी प्रतिबंधित है. उक्त बातें एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने कही. वे रौटा थाना में शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी. शुक्रवार को थानाध्यक्ष विधानचंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement