सहरसा सदर : जिले में पांचवें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज से अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन को लेकर जिल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर मुक्कमल व्यवस्था किया है.
समाहरणालय परिसर के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा धारा 144 लगा दिया गया है. इस बाबत सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने उक्त आदेश जारी करते स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न कराने की बात कही है.
सुरक्षा का हवाला देते श्री आलम ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी या उनके समर्थक शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच से अधिक लोग प्रवेश नहीं करेंगे. समाहरणालय परिसर में आग्नेययास्त्र, अस्त्र या कोई भी घातक हथियार को अंदर लाने पर पूर्णत: वर्जित कर दिया है.
नामांकन के लिए आने वाले विभिन्न राजनीतिक दल के अभ्यर्थी या उनके समर्थक समाहरणालय परिसर से दो सौ मीटर की परिधि से अपने वाहन को बाहर ही रखेंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता ख्याल रखते हुए अभ्यर्थी के साथ निर्धारित समर्थक के अलावे किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाने की बात कही है. डीएम ने आचार संहिता का ख्याल रखते हुए सभी राजनीतिक दल के अभ्यर्थी व उनके समर्थकों से नामांकन के दौरान कोई भी व्यक्तिगत या उत्तेजक नारा लगाने पर पाबंदी लगा दी है.
कहा कि कोई भी आपत्तिजनक कार्य नहीं करेंगे जिससे की आचार संहिता को लेकर व्यवधान उत्पन्न हो. संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में घोड़े की सवारी पर पूर्णत: लगाम लगाने की बात कही है.
11 से 3 बजे तक लिया जायेगा नामांकन
सहरसा जिले के सहरसा, महिषी, सोनवर्षा विधानसभा का नामांकन जिला मुख्यालय में संचालित होगा. आठ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक नामांकन लिये जाने के बाद 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी.
19 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 5 नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य संपन्न किया जायेगा.
सहरसा सदर के लिए अभ्यर्थी आरओ सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम के कार्यालय वेश्म व सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी डीसीएलआर राजीव कुमार के वेश्म में निर्धारित समय के अनुसार अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
वहीं महिषी विधानसभा क्ष्ेोत्र के लिए आरओ बनाये गये एडीएम माधव कृष्ण के वेश्म में अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन करेंगे. जिला प्रशासन ने नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाहरणालय परिसर की ओर आने वाली सभी मुख्य मार्ग के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया है. सुरक्षा को लेकर पर्याप्त मात्रा में जवानों की भी तैनाती रहेगी.
तांकि नामांकन के दौरान शांति भंग करने वाले लोगों के विरूद्ध प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर सकेंगे. वही सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ के बरामदे से लेकर समाहरणालय तक सुरक्षा की दृष्टि से घेराबंदी कर दिया गया है. जहं अभ्यर्थी व उनके समर्थकों के अलावा आम आदमी की आवाजाही पर रोक रहेगा.
जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन के लिए सिमरी अनुमंडल में ही सारी व्यवस्था की गयी है. उक्त क्षेत्र के लिए आरओ बनाये गये सिमरी एसडीओ सुमन कुमार के समक्ष लोग अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहां भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.