31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि वैज्ञानिक खेती पर रखें नजर: डा सोहणे

कृषि वैज्ञानिक खेती पर रखें नजर: डा सोहणे जलालगढ़. प्रत्यक्षण का अर्थ है किसान किस प्रकार खेती करते हैं. किसान बीज का उपचार, सिंचाई, निराई कैसे करते हैं आदि सभी तरीकेपर कृषि वैज्ञानिक की नजर होनी चाहिए. उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सोहणे ने कही. बुधवार को स्थानीय […]

कृषि वैज्ञानिक खेती पर रखें नजर: डा सोहणे जलालगढ़. प्रत्यक्षण का अर्थ है किसान किस प्रकार खेती करते हैं. किसान बीज का उपचार, सिंचाई, निराई कैसे करते हैं आदि सभी तरीकेपर कृषि वैज्ञानिक की नजर होनी चाहिए. उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सोहणे ने कही. बुधवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिवसीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति की सातवीं बैठक आयोजित की गयी. मौके पर डा सोहणे ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को कृषि सलाहकारों के साथ मिल कर कृषक क्षेत्र की जानकारी लेनी चाहिए. रबी फसली मौसम के पूर्व तक जिले के सभी कृषि सलाहकारों की एक दिवसीय कलस्टर बना कर ट्रेनिंग देना है. उन्होंने कहा कि जो भी बीज का उत्पादन प्रत्यक्षण करके किया गया है उसे जिला कृषि पदाधिकारी, आत्मा को जानकारी दें. मशरूम के लिये पहले लोगों को आदत लगाने के लिये प्रयोगात्मक तरीके से काम करे. जब आदत लगेगी तो लोग मशरूम खोजेंगे और इसकी मांग बढ़ेगी. इसके लिए स्थानीय केवीके में एक क्विंटल मशरूम बीज देने की बात डॉ सोहणे ने की. डा सोहणे ने बताया कि ट्रेनिंग के तीन प्रकार हैं. पहला किसान, दूसरा युवा और तीसरा प्रसार. किसानों को कौशल आधारित ट्रेनिंग देना है. जिला मृदा निदेशक सतीश कुमार के सुझाव पर डॉ सोहणे ने कहा कि इंटर साइंस के मेधावी छात्र को लैब में रख सकते हैं. मौके पर आत्मा निदेशक राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस रबी फसली मौसम में राजमा की खेती पर किसानों को जागरूक करना है. एक दिवसीय कार्यक्रम में डीडीएन नाबार्ड एके सिंह, जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी सतीश कुमार, स्थानीय केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा एस बी सिंह,अररिया के पीसी डा बीके मंडल, उपनिदेशक आत्मा हरिमोहन मिश्रा, डा सीमा कुमारी, डा अभिषेक प्रताप सिंह, अशवनी कुमार चंद्रवाल, डा हेमन्त कुमार, डा गोपाल लाल चौधरी, संजय, अजीत सहित क्षेत्र के प्रगतिशील किसान सदन मंडल, कौशल, चन्द्रदीप, तरुण, रामानंद उर्फ मुन्ना आदि मौजूद थे. फोटो:- 07 पूर्णिया 23परिचय:- बैठक में जानकारी देते निदेशक डा आरके सोहणे एवं उपस्थित अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें