टीकापट्टी : रूपौली प्रखंड की कोयली सिमरा पूरब पंचायत स्थित कोशकीपुर ग्राम में जिउतिया पर्व के दौरान अपने मां के साथ स्नान करने करने गये बच्चे की डूबने से मौत हो गयी.
मां-बेटे सीमावर्ती जिला कटिहार अंतर्गत भदैया टोला ग्राम के समीप नदी में स्नान करने गये थे. जानकारी अनुसार कोशकीपुर ग्राम निवासी विपिन सिंह का पुत्र राहुल कुमार (09 वर्ष) अपनी मां तेतरी देवी के साथ स्नान करने के लिए नदी में गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया.
स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसके परिजनों में मातम छा गया. ग्रामीणों द्वारा उसके शव को गांव लाया गया. मुखिया विवेका सिंह, लुचो सिंह, लालो सिंह, लाधो सिंह आदि ने पीडि़त परिवार से मिल कर ढ़ांढ़स बंधाया. साथ ही सरकार से परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की.