28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा की चार छात्राएं बीमार, दो कटिहार रेफर

शनिवार की रात खाना खाने की बात हुई थी तबीयत खराब अररिया : कस्तूरबा विद्यालय भरगामा की दो छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, कस्तूरबा विद्यालय की चार छात्राओं की तबीयत शनिवार की रात […]

शनिवार की रात खाना खाने की बात हुई थी तबीयत खराब

अररिया : कस्तूरबा विद्यालय भरगामा की दो छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है,
जहां दोनों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, कस्तूरबा विद्यालय की चार छात्राओं की तबीयत शनिवार की रात खाना खाने के बाद अचानक बिगड़ गयी.
चारों बीमार छात्राएं पूजा कुमारी, श्यामवती कुमारी, काजल कुमारी व रविता कुमारी को इलाज के लिए स्कूल की वार्डन द्वारा पीएचसी भरगामा में भरती कराया गया. इनमें पूजा कुमारी व श्यामवती कुमारी को चक्कर आने की शिकायत थी.
जबकि काजल कुमारी को लूज मोशन व रविता कुमारी को पेट दर्द की शिकायत थी. चारों के प्राथमिक इलाज के बाद उसे अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद शनिवार की रात्रि ही डिस्चार्ज कर दिया गया.
अररिया से भरगामा जाने के क्रम में चारों छात्राओं में से दो की तबीयत काजल कुमारी व श्यामवती कुमारी की स्थिति पुन: बिगड़ गयी. दोनों फिर से चक्कर आने की बात कहने लगी. इसके बाद दोनों को रेफरल अस्पताल रानीगंज में भरती कराया गया. जहां इलाज के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.
लेकिन रविवार की सुबह फिर काजल व श्यामवती कुमारी ने चक्कर आने की शिकायत की. दोनों को पीएचसी भरगामा ले जाया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में डॉ डीएनपी साह ने दोनों को देखने के बाद कहा कि मानसिक रोग के इलाज के लिए सदर अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसलिए दोनों को कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
कहते हैं संभाग प्रभारी
इधर कस्तूरबा विद्यालय के संभाग प्रभारी प्रेम कपूर ने बताया कि स्थानीय स्तर पर इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए केएमसीएच रेफर कर दिया है. एसएसए से वाहन की व्यवस्था कर उसे वार्डन, शिक्षिका व परिजन के साथ कटिहार भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें