31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू : सदर अस्पताल में तीन मरीज भरती, एक गंभीर

पूर्णिया : दर अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज का इलाज चल रहा है. इनमें एक युवक की हालत गंभीर है. गंभीर युवक रामू कुमार अररिया जिले के रानीगंज स्थित डाक बंगला का रहने वाला है. बुधवार की सुबह उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल के संक्रमण वार्ड में भरती किया गया है. उसके नाक से […]

पूर्णिया : दर अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज का इलाज चल रहा है. इनमें एक युवक की हालत गंभीर है. गंभीर युवक रामू कुमार अररिया जिले के रानीगंज स्थित डाक बंगला का रहने वाला है.
बुधवार की सुबह उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल के संक्रमण वार्ड में भरती किया गया है. उसके नाक से बार-बार रक्त का स्राव हो रहा है. रामू के पिता सीताराम महल्ली ने बताया कि उसका बेटा 10 रोज से दिल्ली में बीमार था. जहां जांच के दौरान उसे डेंगू होने का पता चला. पिता ने उसे दिल्ली से पूर्णिया लाकर सदर अस्पताल में भरती कराया है.
रूपौली थाना के चपहरी का मो साबिर भी दिल्ली में एक माह से बुखार से पीडि़त था. वहां से लौट कर वह पूर्णिया आया. जांच के दौरान उसमें डेंगू के लक्षण मिले हैं. सोमवार को उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. भवानीपुर थाना स्थित भनसार के मो साबिर का पांच वर्षीय पुत्र सीरज में भी डेंगू होने के लक्षण मिले हैं. एक सप्ताह पूर्व उसका निजी क्लिनिक में जांच कराया गया था. फिलहाल बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
बाहर से दवा खरीदना मजबूरी
डेंगू के शिकार मरीज के परिजनों को दवा के स्तर पर सदर अस्पताल में कोई खास मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उन्हें बाजार से खरीद कर दवाई लानी पड़ रही है. रामू के पिता सीताराम महल्ली एवं साबिर की मां बीबी हकीमा ने संयुक्त रूप से बताया कि चिकित्सकों के द्वारा लिखी गयी दवाई अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहने के कारण उन लोगों को बाहर के दुकानों से दवाई खरीद कर लाना पड़ रहा है.
वहीं संक्रमण वार्ड में कार्यरत नर्स वंदना आचार्य ने भी बताया कि जो दवाई उपलब्ध नहीं है, उसे ही परिजन बाजार से खरीद कर लाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें