डगरूआ/पूर्णिया : मंगलवार की देर रात पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने 03 लाख 40 हजार के साथ एक मारूति सुजूकी(बीआर11जी 5354) कार को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बरसौनी टॉल प्लाजा के समीप रात्रि गश्ती के दौरान एक लाल रंग की मारूति सुजूकी को रोका गया.
कार की तलाशी के क्रम में रूपये का थैला बरामद किया गया, जिसे जब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त किया गया वाहन मालिक काबातुल्ला पिता मकबूल हुसैन बायसी थाना के श्रीपुर डंगराहा का निवासी है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह आलू का व्यापारी है. व्यापारिक लेन-देन पर वह गुलाबबाग से बायसी लौट रहा था.
रूपये के साथ जब्त वाहन की छानबीन की जा रही है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सूचना पर वरीय उपसमाहर्ता डा रवींद्र नाथ ने मामले की छानबीन की. मौके पर अंचल अधिकारी शाहिद मसूद आलम एवं अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.