पूर्णिया : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को चुनाव की तैयारी को लेकर हो रही बैठक में पूर्णिया पूर्व के बीडीओ राजकुमार प्रभाकर ने जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल पर र्दुव्यवहार का आरोप लगाया है. बीडीओ श्री प्रभाकर बैठक के दौरान ही सभागार से बाहर निकल गये और मीडिया से बातचीत की. उन्होंने डीएम पर आरोप […]
पूर्णिया : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को चुनाव की तैयारी को लेकर हो रही बैठक में पूर्णिया पूर्व के बीडीओ राजकुमार प्रभाकर ने जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल पर र्दुव्यवहार का आरोप लगाया है. बीडीओ श्री प्रभाकर बैठक के दौरान ही सभागार से बाहर निकल गये और मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने डीएम पर आरोप लगाया कि डीएम द्वारा हमेशा उसके साथ गाली-गलौज की जाती है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी एक महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन के दौरान उनके साथ डीएम द्वारा र्दुव्यवहार किया गया था. बिना वजह उन्हें डीएम द्वारा अपमानित किया जाता रहा है. इसकी शिकायत वे आयुक्त से मिल कर करेंगे.
वहीं डीएम पंकज कुमार पाल ने बीडीओ श्री प्रभाकर के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी प्रकार का र्दुव्यवहार नहीं किया है. बीडीओ द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना की जाती रही है. उनका कार्य संतोषप्रद नहीं है. उनके खिलाफ लोगों की भी शिकायत मिलती रही है. जब भी उन्हें इस बाबत कुछ कहा जाता है, तो कहते हैं कि वे डीएम के नहीं सरकार के नौकर हैं. उन्होंने कहा कि बीडीओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.