Advertisement
शेखर हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग
पूर्णिया : रवि शेखर उर्फ बौआ झा हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. मृतक की पत्नी काजल द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पुलिस ने उस दिशा में अनुसंधान आरंभ कर दिया है. सोमवार की सुबह काजल ने पुलिस को हत्या में शामिल लोगों का नाम भी बताया है. पुलिस ने बंद […]
पूर्णिया : रवि शेखर उर्फ बौआ झा हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. मृतक की पत्नी काजल द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पुलिस ने उस दिशा में अनुसंधान आरंभ कर दिया है. सोमवार की सुबह काजल ने पुलिस को हत्या में शामिल लोगों का नाम भी बताया है.
पुलिस ने बंद कमरे में काजल से पूछताछ की, जिसमें येजानकारियां दी गयी. इससे पूर्व पुलिस ने मृतक की मां अनमोला देवी और पिता मोहन झा का अलग-अलग बयान दर्ज किया. हालांकि पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करने के बाद मृतक की पत्नी काजल ने अपनी नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
चार करोड़ की जमीन के लिए हुई बौआ की हत्या : अब तक की पुलिसिया अनुसंधान से जाहिर हो रहा है कि बौआ झा की हत्या भूमि विवाद में हुई है. परिस्थिति जन्य साक्ष्य बतला रहे हैं कि हत्यारे केवल हत्या के नीयत से ही मोहन झा के घर में प्रवेश किया था. मृतक के पिता ने भी अपने बेटे की हत्या के पीछे सुपारी किलिंग की संभावना जतायी है.
उनका कहना है कि कि किसी ने सुपारी देकर उनके पुत्र की हत्या करायी है.कयास लगाये जा रहे हैं कि हत्यारा कौन है इस बात का एहसास परिजनों को भी है. चर्चा इस बात की भी है कि सिटी-कसबा रोड स्थित एक चार करोड़ कीमत की जमीन का डील बेगूसराय के एक जमीन ब्रोकर से चल रहा था.
इस जमीन में बेगूसराय के उस ब्रोकर के साथ अन्य दो स्थानीय पार्टनर भी शामिल बताये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि उक्त जमीन को रवि शेखर भी हासिल करना चाहता था. इस दौरान दोनों पक्षों में तनाव भी बना. मृतक की पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश : पुलिस को बयान देने के कुछ ही क्षणों बाद मृतक रवि शेखर की पत्नी काजल ने आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान उसने स्लाइन के निडिल से अपने हाथ का नस काट लिया. परिजनों को इसकी भनक लगी तो उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसका सघन उपचार चल रहा है.
बड़ा सवाल यह है कि पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने के बाद काजल ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की है. जबकि जानकार बतलाते हैं कि काजल ने पुलिस को अहम सुराग दिये हैं.
काजल दो बच्चों की मां है और रवि शेखर की मौत के बाद उस पर बड़ी जिम्मेवारी आ चुकी है. ऐसे में काजल की आत्महत्या की कोशिश कई सवाल खड़े कर रहे हैं. हत्या की शैली खड़े कर रहे अहम सवाल : परिस्थिति जन्य साक्ष्य से स्पष्ट है कि रवि शेखर की हत्या में किसी मित्र या रिश्तेदार की संलिप्तता रही है.
कई सुरक्षा घेरे को पार कर बाथरूम के भेंटीलेशन के रास्ते घर के अंदर तक पहुंचना और ग्रिल की चाबी को आसानी से हासिल कर लेना इस बात की ओर इशारा करता है कि हत्यारों में वह शख्स भी शामिल था जो अक्सर मोहन झा के घर आया-जाया करता था. इसके अलावा निचले तल पर स्थित छात्रवास के कमरों को एक साथ बाहर से बंद किया जाना भी पूरे प्रकरण में बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement