21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन पत्र में सही तथ्य छिपाकर बन गये मुखिया

पूर्णिया: पूर्व प्रखंड की चांदी पंचायत में वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुखिया अजहर हुसैन उर्फ अजहर अली उर्फ अजहर आजम पर मुकदमा के बाबत तथ्य छिपाने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में तथ्य और सबूत पेश करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मनोज श्रीवास्तव ने डीएम को पत्र लिख कर मुखिया को […]

पूर्णिया: पूर्व प्रखंड की चांदी पंचायत में वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुखिया अजहर हुसैन उर्फ अजहर अली उर्फ अजहर आजम पर मुकदमा के बाबत तथ्य छिपाने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में तथ्य और सबूत पेश करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मनोज श्रीवास्तव ने डीएम को पत्र लिख कर मुखिया को पदच्युत करने की मांग की है.
डीएम को लिखे पत्र में श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि मुखिया अजहर हुसैन सदर थाना कांड संख्या 176/02 धारा 392,411 में 21 दिसंबर 2005 से लेकर 6 जनवरी 2006 तक जेल में रह चुके हैं.

यही वजह थी कि वर्ष 2005 में उन्होंने अपनी जगह अपनी पत्नी को मुखिया पद का उम्मीदवार बनाया था क्योंकि उनके ऊपर केस दर्ज रहने और फरार रहने के कारण उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था. 2011 के चुनाव में उसने जेल जाने के तथ्य को छुपाते हुए अपना नाम अजहर हुसैन से बदल कर अजहर आलम कर लिया और चुनाव जीतने में सफलता पायी. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज श्रीवास्तव ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सारी जानकारी इकट्ठा किया और इसके बाद डीएम से शिकायत किया है.

गौरतलब है कि उक्त कांड में अजहर आलम अप्राथमिकी अभियुक्त थे. 25 मार्च 2003 को उनके खिलाफ न्यायालय में चाजर्शीट दाखिल किया गया था. 21 दिसंबर 2005 को उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. 2011 के चुनाव में 16 मार्च 2011 को दायर शपथ पत्र में श्री आलम ने न्यायालय द्वारा कारावास या दंड पाने वाले कॉलम में कोई सूचना दर्ज नहीं की गयी है. श्री श्रीवास्तव ने सभी कागजातों की छायाप्रति संलगA करते अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें