Advertisement
कम बारिश के कारण 60 फीसदी ही रोपनी
पूर्णिया: जिले के 14 प्रखंडों में अब तक महज 60 प्रतिशत ही धान की रोपनी हो पायी है. जुलाई का महीने बीतने को है लेकिन रोपनी अपने लक्ष्य से पीछे दिख रहा है. हालांकि कृषि विभाग जिले में धान रोपनी के तय लक्ष्य 9800 हेक्टेयर में आगामी 15 अगस्त तक शत प्रतिशत रोपनी का दावा […]
पूर्णिया: जिले के 14 प्रखंडों में अब तक महज 60 प्रतिशत ही धान की रोपनी हो पायी है. जुलाई का महीने बीतने को है लेकिन रोपनी अपने लक्ष्य से पीछे दिख रहा है. हालांकि कृषि विभाग जिले में धान रोपनी के तय लक्ष्य 9800 हेक्टेयर में आगामी 15 अगस्त तक शत प्रतिशत रोपनी का दावा कर रही है. वही दूसरी ओर मानसून को लेकर जिले के किसानों की चिंता बढ़ गयी है. अब तक जिले में हुई रोपनी निचले इलाके में सर्वाधिक है. वहीं ऊंची जमीन की खेती में बारिश बाधा बना हुआ है. मॉनसून के दगा देने तथा जून व जुलाई माह में अनुमान से कम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गयी है.
अरहर व मूंग आगे, मक्का सहित दलहन पीछे
जिले में धान की रोपनी के बाद अन्य जिलों में अरहर की खेती लगभग लक्ष्य के आसपास पहुंच चुकी है. वहीं मूंग की खेती भी लक्ष्य को पाने के करीब है. लेकिन मक्का की खेती को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्णिया जिला में खरीफ मक्का की खेती तय लक्ष्य 1800 हेक्टेयर से काफी दूर दिख रहा है. वहीं अन्य दलहन, तिल, सूर्यमुखी की खेती लक्ष्य से कोसों दूर है.
अब तक की रोपनी में सर्वाधिक श्रीविधि से
जिले में अब तक हुई धान रोपनी का आधा श्रीविधि से हुई खेती बतायी जाती है. कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुरूप अब तक जिले में 58023 हेक्टेयर में रोपनी हो चुकी है. जिसमें करीब 30 प्रतिशत हिस्से में श्रीविधि से शंकर धान के दर्जन भर वेराइटी की खेती हुई है.
बंटेगा पौने पांच करोड़ का डीजल अनुदान, सूची जारी
खरीफ मौसम 2015 में खेती को लेकर किसानों ने डीजल अनुदान के तहत सरकार ने विभाग को पौने तीन करोड़ रुपये का आवंटन किया है. जानकारी के अनुसार कृषि विभाग ने डीजल अनुदान के तहत उपलब्ध दो करोड़ 75 लाख 19 हजार रुपये प्रखंडवार हुए अच्छादन के अनुरूप प्रखंडों को मुहैया करा दिया है. जो धान एवं मक्का फसलों के सिंचाई हेतु आवंटित है.
पूरा हो जायेगा लक्ष्य
’’पूर्णिया जिला में अगस्त तक रोपनी होती है. बारिश पहले थोड़ी कम हुई है. लेकिन बारिश लगातार हो रही है. जिले में रोपनी तक तय लक्ष्य समय से पहले पूरा हो जायेगा
दिनेश प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement