ठीक ईद के दिन दोबारा बिजलीआने से अल्पसंख्यक बहुल इस गांव में लोगों को अधिक खुशी है. इसी खुशी को साझा करने के लिए लालगंज में गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन कर बिहार विकास मोरचा के सदस्यों को सम्मानित किया गया.
ग्रामीणों ने मोरचा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों को माला पहनाया और पाग भेंट कर सम्मानित किया. सम्मान से अभिभूत मोरचा के अध्यक्ष राकेश ने कहा कि उन्होंने ईद से पहले बिजली लाने का वादा किया था. अब यह पूरा हो चुका है. ग्रामीणों ने मौके पर दरहैया पुल के निर्माण की मांग उठायी. ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल के निर्माण से कटिहार की दूरी लगभग आधी हो जायेगी. राकेश ने कहा कि जिस तरह बिजली मामले में ग्रामीणों का सहयोग मिला है अगर उसी तरह पुल के लिए होने वाले आंदोलन में भी सहयोग मिला, तो यहां पुल का भी बनना तय है. उन्होंने शीघ्र ही पुल निर्माण के लिए आंदोलन की बात कही. इस मौके पर डॉ अशोक चौधरी, मनोज ठाकुर, पुट्टी झा, सोनी सिंह, अजय पासवान, अकमल हुसैन, मो मारूफ, मो जाबिर आदि उपस्थित थे.