पूर्णिया. बढ़े हुए दर पर होल्डिंग टैक्स वसूले जाने, निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनमानी के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने शुक्रवार को नगर निगम के समक्ष महाधरना एवं सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया है. महापौर और नगर निगम आयुक्त को लिखे गये पत्र में जिला मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 127 के प्रावधानों के अनुरूप वार्षिक किराया मूल्य का निर्धारण किया जाना है.
प्रावधान के अनुसार, विभिन्न वर्गो के होल्डिंग के लिए प्रति वर्ग फुट किराया पांच वर्ष में 15 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ाया जाना चाहिए अर्थात एक वर्ष में केवल तीन प्रतिशत ही होल्डिंग किराया बढ़ाये जाने का प्रावधान है. जबकि मनमाने तरीके से तीन से चार गुना अधिक टैक्स वसूला जा रहा है. श्री सिंह ने कहा है कि बढ़े हुए टैक्स की वापसी, सड़क एवं नालों की व्यवस्था में सुधार, लालगंज नाला निर्माण की निष्पक्ष जांच, जल जमाव समस्या की समाप्ति आदि दस सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को महाधरना दिया जायेगा.