पूर्णिया: फोर्ड कंपनी चौक स्थित आइडीबीआइ बैंक शाखा परिसर में बुधवार को बैंक प्रबंधन की ओर से केसीसी लोन मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर रहुआ, सब्दलपुर, शारा, खुशा आदि गांवों के किसान शामिल हुए. बैंक प्रबंधन द्वारा 30 किसानों को लगभग 20 लाख रुपये का केसीसी उपलब्ध कराया गया.
इस मौके पर उपस्थित किसानों ने अपने अनुभव और परेशानियों को व्यक्त किया और बैंक प्रबंधन द्वारा भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी दी. इसके अलावा धोखाधड़ी से बचने के उपायों की भी जानकारी दी गयी.
लोन मेला में आये हुए किसानों का स्वागत करते हुए शाखा प्रबंधक दीपक राय ने कहा कि खरीफ के मौसम में किसानों की मदद करना बैंक का उद्देश्य है. इसलिए लोन मेला का आयोजन किया गया है. शाखा प्रबंधक श्री राय ने बताया कि किसानों से मिल कर जानकारी मिली कि इस इलाके में बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है और वे लीज पर जमीन लेकर खेती करते हैं. कहा कि ऐसे किसान आर्थिक रूप से विपन्न होते हैं और वे ऊंचे दरों पर महाजन से ऋण लेकर खेती करते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए बैंक प्रबंधन गंभीरता से विचार कर रहा है. कहा कि भूमिहीन किसानों को ग्रुप में केसीसी का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए पंचायत के मुखिया से पत्र लिखाना अनिवार्य होगा. बताया कि केसीसी को एटीएम से जोड़ा जा रहा है. वहीं सहायक शाखा प्रबंधक रविशंकर ने केसीसी लोन पाने वाले किसानों से राशि का सदुपयोग करने की अपील की. कहा कि इस पैसे को अन्य कार्यो में नहीं खर्च कर केवल खेती में ही करें. क्योंकि लोन के एवज में ब्याज भी चुकाना पड़ता है. कहा कि उचित समय पर ऋण वापस करने से 04 फीसदी ब्याज ही देय होगा. अन्यथा यह 07 फीसदी देना पड़ेगा. इस मौके पर सहायक प्रबंधक अमर कुमार सिंह, लाल मोहन, शिवानी बाला, प्रियंका प्रियदर्शनी, कुमारी सुरभि, शक्ति भूषण आदि उपस्थित थे.