31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून से लहलहायी धान की उम्मीद

पूर्णिया. तूफानी आपदा के बाद खेतों से लेकर किसानों की चौखट तक मायूसी और उदासी दिख रही थी. मौसम का मिजाज बदलते ही खेतों में अचानक हलचल तेज हो गयी है. कहीं धान का बिचड़ा गिराया जा रहा है तो कहीं बिचड़े की रोपनी की कवायद चल रही है. जिले में धान, मक्का सहित अन्य […]

पूर्णिया. तूफानी आपदा के बाद खेतों से लेकर किसानों की चौखट तक मायूसी और उदासी दिख रही थी. मौसम का मिजाज बदलते ही खेतों में अचानक हलचल तेज हो गयी है. कहीं धान का बिचड़ा गिराया जा रहा है तो कहीं बिचड़े की रोपनी की कवायद चल रही है. जिले में धान, मक्का सहित अन्य जींस की खेती प्रारंभ हो चुकी है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष जिले में धान के अच्छादन का लक्ष्य कुल 98 हजार हेक्टेयर है.

वहीं जिले में अब तक 02 हजार 762 हेक्टेयर में रोपनी हो चुकी है. यह दीगर बात है कि मौसम का साथ अधूरा रहा लेकिन जमीन की नमी बरकरार रहने के कारण धान का बिचड़ा अपने बेहतर अंकुरण के साथ-साथ लक्ष्य के आसपास पहुंच चला है. जिला कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार सिंह के अनुसार, इस वर्ष जिले में धान एवं मक्का का उत्पादन रिकॉर्ड पूर्व के सभी आंकड़ों से अधिक होगा.

अगस्त तक होती है जिले में धनरोपनी
जिले में धान रोपनी एवं लक्ष्य के अनुरूप खेती होने की संभावना साकार होती दिख रही है. जिले में अब तक 25 प्रतिशत खेती हो चुकी है. वहीं तैयार बिचड़ों से खेतों में हरियाली से उत्साहित किसान जोरों-शोर से रोपनी में जुटे हुए हैं. जानकारों की मानें तो जिले में अगस्त माह तक धान की रोपनी होती है. अलबत्ता लक्ष्य प्राप्ति के आसार बने हुए हैं.
मानसून की बारिश से जगी उम्मीद
मानसून की पहली बारिश के बाद ही किसानों की बुझी उम्मीद वापस लौट आयी है. पिछले सोमवार को जिले में 1.21 मिली मीटर बारिश हुई. वहीं मंगलवार को 20.89 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी. जानकारों के अनुसार, बिचड़ा लगाने और रोपनी के लिए इतनी बारिश पर्याप्त है. हालांकि बिचड़ा और धान को आगे बचाने के लिए बारिश की जरूरत है. कयास लगाये जा रहे हैं कि मानसून अच्छा रहेगा और धान की फसल भी बेहतर हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें