रानीपतरा: भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण के बाद मध्य विद्यालय सिमलगाछी में समापन सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पौधरोपन भी किया गया. समारोह की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त डॉ रामशरण मेहता कर रहे थे जबकि मंच संचालन मध्य विद्यालय महेंद्रपुर के प्रधानाध्यापक सह पूर्णिया पूर्वाचल अध्यक्ष प्राण मोहन झा ने किया.्र
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सुमन ने मंचासीन अतिथियों को शाल और बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित चांदी कठवा मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना देव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. समारोह में प्रशिक्षित स्काउट गाइड ने विभिन्न आकृति यथा चट्टान, कलश, तितली का प्रभावी प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बाल संसद के प्रधानमंत्री दल नायक विकास कुमार, गाइड दल नायिका जीनत, शबनम, जहाना, शिवम आदि द्वारा प्रस्तुत लोकगीत नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) नजीबुल्लाह ने प्रशिक्षित स्काउट गाइड को स्कार्प एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं बराबर ऐसे गतिशील आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक को धन्यवाद दिया. आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सुमन ने किया. समारोह में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नजीबुल्लाह, मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड डॉ रामशरण मेहता, सचिव सीताराम पंडित, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मजहर सऊद, दिनेश कुमार दिनकर, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका अर्चना देव, अंचल मंत्री छंगुरी प्रसाद यादव, दिवाकर दास, समिति के इसराइल, सचिव सरिता देवी प्रशिक्षक दिवाकर कुमार, गाइड प्रशिक्षक ललिता, दीपक कुमार सहित अनेक गण्यमान्य ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम में शिक्षक चंदन राय सहित अनेकों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.